UP Weather Updates: आज होगी जबरदस्त बारिश, 11 जिलों में बारिश का अलर्ट!, जानिए अपने जिलें का ताजा हाल
मिर्जापुरPublished: Jul 16, 2023 09:57:37 am
UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। फिलहाल, अभी आसार है कि बारिश 18 तक होती रहेगी।16 जुलाई को कई जिलों में तेज बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।


बारिश की प्रतिकात्मक चित्र
UP Weather Updates: यूपी में जब से मानसन एक्टिव हुआ है तब से बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। एक तरफ जहां भीषण गर्मी ने परेशान किया था और बारिश को राहत की तरह देखा जा रहा था तो वहीं अब यही बारिश आफत की तरह लगने लगा है। कई जगहों पर जलभराव और बाढ़ का संकट पैदा हो गया है, तो कई जगह पर बारिश से फसलों को हानि हुई है साथ ही और हानि होने के भी अनुमान है। शनिवार को यूपी के 11 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि राहत ये है कि 16 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट प्रदेश के किसी भी जिले में नहीं जारी है जोकि बहुत तेज बारिश के लिए जारी किया जाता है।