मिर्जापुरPublished: Aug 28, 2023 03:18:13 pm
Ayush Dubey
UP Rain Update: 48 घंटे के ब्रेक के बाद उत्तर प्रदेश में फिर से मौसम बादल रहा है। अभी-अभी आए अलर्ट में 7 दिनों के लिए बारिश की जानकारी दी गयी है।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में 48 घंटे के ब्रेक के बाद मानसूनी हलचल बढ़ रही है। मौसम विभाग के जारी अलर्ट अगले 100 घंटे के लिए मौसम में बदलाव की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार मानसून अब अपने अंतिम चरणों में आ गया है।
अगले 4 दिनों में छाए रहेंगे बादल
प्रदेश के 15 जिलों में काले बादल छाए हुए हैं। काले बादल अपनी चार दिनों तक अपने इसी वर्तमान स्थिति में रहेंगे। 31 अगस्त यानी कि रक्षाबंधन के बाद मौसम में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।
16 जिलों में होगी रिमझिम बारिश
उत्तर प्रदेश में अभी भी मानसून पूरी तरीके से गायब नहीं हुआ है। मानसून की सक्रियता उत्तराखंड के जिलों में अधिक बनी हुई है। वही बात करें उत्तर प्रदेश के तो श्रावस्ती और लखीमपुर खीरी में हल्की-फुल्की बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है।
पूर्वी-पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश के आसार
यूपी मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से बारिश में कमी आ जाएगी, लेकिन 28-29 अगस्त को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 30 और 31 अगस्त को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बौछारें देखने को मिलेंगी। 29-30 अगस्त के दिन भी यूपी में 1 या 2 जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। आंधी-तेज बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना नहीं है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।