scriptup weather red alert for thunderstorm lightning heavy rain in Mirzapur | UP Weather: मिर्जापुर में भारी बारिश का Red Alert, खतरे में आए यह इलाके | Patrika News

UP Weather: मिर्जापुर में भारी बारिश का Red Alert, खतरे में आए यह इलाके

locationमिर्जापुरPublished: Sep 13, 2023 07:30:57 pm

Submitted by:

Ayush Dubey

Weather Update: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर भदोही वाराणसी और जौनपुर में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान के Red Alert जारी हुआ है।

up weather red alert for thunderstorm lightning heavy rain in Mirzapur
मिर्जापुर समेत जिलो में भारी बारिश का अलर्ट।
Today Mansun Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। भारी बारिश से जीवन प्रभावित हुआ है। अभी-अभी आए मौसम के अलर्ट में उत्तर प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

20 दिनों के मानसून के बेरुखी के बाद एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल भाग में मानसून मेहरबान हो गए हैं। पिछले 48 घंटे का डाटा के अनुसार वाराणसी प्रयागराज और चित्रकूट में मध्यम बारिश हो रही है। जो अगले 72 घंटे तक बरकरार रहने वाली है।

Weather Report: मिर्जापुर और आस पास के इलाकों में IMD ने Red Alert जारी किया है। वहीं IMD की वेबसाइट के अनुसार आने वाले 48 घंटे तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में जमकर बारिश होने की संभावना दी गयी है। आंधी-तूफान और Thundershower के साथ जमकर बारिश होगी जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.