scriptग्रामीणों ने पकड़ा मगरमच्छ, पेड़ से बांधा | Villagers caught Crocodile in Mirzapur | Patrika News
मिर्जापुर

ग्रामीणों ने पकड़ा मगरमच्छ, पेड़ से बांधा

दो दिन तक पेड़ से बांधकर खेलते रहे बच्चे, सूचना देने पर भी नहीं पहुंचे थे वन विभाग के कर्मचारी

मिर्जापुरFeb 26, 2018 / 11:14 pm

Ashish Shukla

Crocodile in village

गांव में आया मगरमच्छ

मिर्ज़ापुर. जनपद के पटेहरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत बभनी थपनवा गांव में मगरमच्छ के घुस आने से हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी, लेकिन विभागीय कर्मचारी नहीं पहुंचे तो आम नागरिकों ने ही हिम्मत कर उसे पकड़कर गांव के बाहर एक पेड़़ से बांध दिया। दो दिन तक बच्चे उसके साथ खेलते रहे। दो दिन बाद वन विभाग के अधिकारियों की तंद्रा टूटी तो वन रक्षक पंचबहादुर सिंह और वॉचर अजय तिवारी ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को वापस सिरसी बांध में छोड़ दिया।

मटर के खेत में दिखा

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मगरमच्छ पिछले कई दिन से खेत के पास टहल रहा था। दो दिन पूर्व उसे किसान सालिकराम पटेल के मटर के खेत में देखा गया तो हड़कम्प मच गया। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना देने के घंटो बाद भी जब वन विभाग का कोई कर्मचारी नही पहुंचा तो हिम्मत दिखाते हुए ग्रामीणों ने ही मगरमच्छ को पकड़ कर गांव के किनारे एक बरगद के पेड़ में बांध दिया। बताया जाता है कि इलाके की नदियों में पानी कम हो जाने के कारण मगरमच्छ आए दिन इंसानी बस्तियों तक पहुंच जा रहे हैं, जो ग्रामीणों के लिए खतरा बन गए हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए वन विभाग से विशेष प्रबंध करने की मांग की है।
By: सुरेश सिंह

Home / Mirzapur / ग्रामीणों ने पकड़ा मगरमच्छ, पेड़ से बांधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो