script331 करोड़ की लागत से काशी विश्वनाथ की तर्ज पर विंध्याचल में बनेगा विंध्य कॉरिडोर | Vindhyachal Vindhya corridor will make from 331 crore rupees | Patrika News

331 करोड़ की लागत से काशी विश्वनाथ की तर्ज पर विंध्याचल में बनेगा विंध्य कॉरिडोर

locationमिर्जापुरPublished: Jul 09, 2019 05:00:00 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

जिलाधिकारी ने इस कॉरिडोर योजना को लेकर नापी पूर्ण करा ली गयी है, पूरा प्रस्ताव बना कर शासन को भेज दिया गया है।

मिर्जापुर. काशी विश्वनाथ की तर्ज पर विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर का विकास को लेकर विंध्य कॉरिडोर बनाने की योजना है। इस योजना के तहत मां विंध्यवासिनी मंदिर के पास जाने वाली सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। इस योजना की जद में आने वाले मकानों और दुकानों को गिराया जाएगा। शासन के निर्देश के बाद जिलाधिकारी ने इस कॉरिडोर योजना को लेकर नापी पूर्ण करा ली गयी है। पूरा प्रस्ताव बना कर शासन को भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक प्रस्ताव सीएम के पास भी पहुंच चुका है जल्द ही शासन की हरी झंडी के बाद इस पर आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें

मंदिर के आसपास जमीन के सर्वे को लेकर नाराजगी, शनिवार को बंद रहेगा विंध्याचल

बताया जा रहा है कि सीएम ने इस मे कुछ संशोधन का सुझाव दिया है, जिसे प्रशासन प्रस्ताव में शामिल कर रहा है। विंध्याचल में विकास व सौंदर्यीकरण के क्रम में 50 से 35 फीट तक चौड़ी होने वाली रोड व गली की जद में आने वाले घरों और मकानों को गिराया जाएगा। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने मुआवजा देने की भी बात कही है। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि मां विन्ध्वासिनी मंदिर परिक्षेत्र के विकास के लिए कुल 331 करोड़ 69 लाख 29 हजार रुपये का है, सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। जिसके लिए कुल 161.35 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से मंदिर परिसर के चारों तरफ परिक्रमा पथ का निर्माण किया जाएगा। जिसमें 50 फीट चौड़ी व 51 फीट लंबी होगी। जिसमें कुल लागत 19.34 करोड़ रुपये आएगा।
यह भी पढ़ें

काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर अब विंध्याचल में बनेगा मां विंध्यवासिनी धाम

मां विंध्यवासिनी धाम तक जाने वाली मिर्जापुर विंध्याचल मार्ग 6.5 किलोमीटर तक 46 फीट चौड़ा किया जाएगा। जिसमें कुल 167.19 करोड़ रूपए का खर्च आएगा। विंध्याचल से कालीखोह जाने वाली रोड को 1.3 किलोमीटर तक 50 फीट चौड़ा किया जाएगा, जिसमें 11.83 करोड़ का खर्च आएगा। मां अष्टभुजा मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। मंदिर के 50 फ़ीट तक यह सौंदर्यीकरण होगा। जिसमें 9.30 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। बंगाली तिराहा से अमरावती रोड़ को 50 फ़ीट तक चौड़ा किया जाएगा। जिसमें 6.64 करोड़ का खर्च आएगा। पुरानी वीआईपी रोड को भी 1 किलोमीटर तक 40 से 50 फीट चौड़ा किया जाएगा। जिसकी लागत 4.55 करोड़ है। कचौड़ी गली रोड (पक्का घाट) को 35 फीट चौड़ा किया जाएगा। जिसकी लागत 5.33 करोड़ रुपये है। थाना गली रोड़ को 35 फीट तक चौड़ा किया जायेगा। जिसकी लागत 5.10 करोड़ है। पटेगरा नाला चौराहा से रामघाट रोड को 1.6 किलोमीटर 30 फ़ीट तक चौड़ा किया जायेगा। जिसकी लागत 11.39 करोड़ रुपए है। बच्चा पाठक गली रोड को 25 फीट छोड़ा किया जाएगा। जिसकी लागत 1.76 करोड़ है। विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर जानी वाली सड़क को 20 फीट चौड़ा किया जाएगा। जिसकी लागत 2.58 करोड़ रूपए है। बंगाली चौराहा से विंध्याचल रेलवे स्टेशन रोड को 20 फीट चौड़ा किया जाएगा। जिसकी लागत 4.63 करोड़ रुपये है। फतेहपुरियां गली रोड़ को 15 फीट तक चौड़ा किया जाएगा। जिसकी लागत 1.65 करोड़ रुपए है। परिक्रमा पथ एवं 13 सड़क के निर्माण किया जायगा। जिसकी लागत 280.4 करोड़ है। विंध्याचल थाने में 2 सूट का गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा। जिसकी लागत 4.2 करोड़ है। विंध्याधाम की सुंदरता को बढ़ाने के लिए डेकोरेट लाइट व स्ट्रीट लाइट का लगवाया जाएगा। जिसकी लागत 11.75 करोड़ है। इस दौरान कुल 18 इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स से काम लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

सर्वे को लेकर विंध्याचल में पंडा समाज का भारी विरोध, बंद रहीं दुकानें

बता दें कि विंध्याचल मंदिर के आस पास जमीन के सर्वे को लेकर स्थानीय पंडा समाज ने नाराज होकर 6 जुलाई को विंध्याचल बंद रखा था, पंडा समाज के लोग काली पट्टी लगाकर विरोध जताय था, मंदिर के आस पास की जमीन अधिग्रहण की आशंका से स्थानीय लोग परेशान हैं । स्थानीय पंडा समाज के लोगों का कहना है कि बिना उन्हें विश्वास में लिए यह सब हो रहा है।
BY- SURESH SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो