मिर्जापुरPublished: Sep 13, 2023 07:49:10 am
Ayush Dubey
Weather tomorrow: पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में मध्यम बारिश हुई है। अगले 36 घंटे में लखनऊ, गाजियाबाद और आगरा समेत 32 जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है।
UP Weather tomorrow: उत्तर प्रदेश में मानसून लौट आया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक बारिश का सिलसिला देखा जा रहा है। संगम नगरी प्रयागराज में पिछले 48 घंटे के दौरान तेज गरज चमक के साथ बारिश हुई है। वही बात करें राजधानी लखनऊ की तो पिछले 72 घंटे में लखनऊ और आसपास के जिलों में सितंबर महीने की सबसे अच्छी बारिश हुई है।
अगले 36 घंटे तक मौसमी हलचल
भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार सोनभद्र, मिर्जापुर, गोरखपुर, वाराणसी समेत आगरा, अलीगढ़, महामाया नगर और राजधानी लखनऊ में अगले 36 घंटे तक गलत चमक के साथ बरसात होती रहेगी।
मानसून ट्रफ की वर्तमान स्थिति
औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ रेखा बीकानेर, कोटा, गुना, सतना, अंबिकापुर, बालासोर से होकर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।