शहर में एक निजी स्कूल में वह अध्यापिका थी।आज रेलवे स्टेशन पर परिवार के सदस्यों के साथ मगध एक्सप्रेस से पटना जाने के लिए पहची थी।जब वह ट्रेन पर चढ़ने लगी। अचानक चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया जिसकी वजह से चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में वह जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गयी।उनके गिरते ही प्लेटफार्म पर चीख पुकार मच गयीं।जीआरपी और आरपीएफ और परिवार के लोग पहुचे और बाद उन्हें वहां से निकाला गया।तब उनकी सांसें चल रही हीथी। मगर अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी।घटना के सम्बंध के जीआरपी दरोगा का कहना है कि,पर चढते समय पैर फिसला और उनकी मौत हो गयी।वही गिरते हुए पूरा हादसा रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गया। जिसके आधार पर जीआरपी जांच कर रही है।
इनामुल्लाह खान-जीआरपी दरोगा ने कहा कि, यह गीतांजलि है परिवार के साथ मगध एक्सप्रेस से पटना जा रही थी।एसन स्कूल में पढ़ाती है।ट्रेन पर चढ़ते समय पैर फिसला और हादसा हुआ।जब उन्हें निकाला गया तब सांस चल रही थी।बाद में मौत हो गयी।