नई दिल्ली। जैसे-जैसे देश में
कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं, सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी फेक न्यूज के वायरल होने का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है। देशभर में घोषित किए गए टोटल लॉकडाउन के बीच लोग घरों पर इंटरनेट में एक्टिव हैं और इसलिए कोरोना वायरस से जुड़ी खबरें भी सोशल मीडिया पर खूब पढ़ी-शेयर की जा रही हैं। ऐसे में आपको उन 10 फेक न्यूज से रूबरू कराना जरूरी हो जाता है, जिन्हें असली समझकर यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। यह रही इन फर्जी खबरों की सूची, जिनसे आपको सावधान रहना चाहिए।