script

जम्मू-कश्मीर में 10 हजार विशेष पुलिस अधिकारियों की होगी नियुक्ति

Published: Sep 22, 2016 12:36:00 am

उरी सेक्टर में सेना के शिविर पर हमले के बाद राज्य के पुलिस विभाग में 10 हजार विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त होंगे।

clash in Jammu Kashmir

clash in Jammu Kashmir

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के शिविर पर हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के विभिन्न उपायों के तहत केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के पुलिस विभाग में 10 हजार विशेष पुलिस अधिकारियों की तत्काल नियुक्ति को बुधवार को मंजूरी दे दी। 

गृह मंत्रालय के अनुसार ये नियुक्तियां पहले से स्वीकृत विशेष पुलिस अधिकारियों के अतिरिक्त होगी। ये पुलिस अधिकारी सुरक्षा संबंधी जरूरतों के लिए तैनात किये जायेंगे। इन अधिकारियों की नियुक्ति से होने वाले खर्च को सुरक्षा संबंधी खर्च के तहत वहन किया जायेगा। 

उरी में आतंकवादी हमले के बाद से केन्द्र सरकार राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए विभिन्न उपाय कर रही है। रविवार को हुए इस हमले में 18 जवान शहीद हो गये थे और 25 से अधिक घायल हो गये थे।

ट्रेंडिंग वीडियो