scriptकेरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 102 सांसदों ने दिए 43.67 करोड़ रुपए | 102 MPs contributed 43.67 Cr for rehabilitation Kerala Flood affected | Patrika News

केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 102 सांसदों ने दिए 43.67 करोड़ रुपए

locationनई दिल्लीPublished: Oct 12, 2018 03:46:51 pm

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ प्रभावित केरल में पुनर्वास कार्यों के लिए 102 सांसदों ने स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना कार्यक्रम (एमपीलैड) के अंतर्गत 43.67 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी।

kerala flood

केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के इन युवाओं ने बढ़ाया हाथ, खुद वहां जाकर बांट रहे लोगों का दुख-दर्द

नई दिल्ली। आए दिन लोगों की आलोचना का शिकार होने वाले सांसदों ने स्वागतयोग्य काम किया है और इसकी तारीफ भी हो रही है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ प्रभावित केरल में पुनर्वास कार्यों के लिए 102 सांसदों ने स्‍थानीय क्षेत्र विकास योजना कार्यक्रम (एमपीलैड) के अंतर्गत 43.67 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी।
8 अक्टूबर तक जमा राशि

102 सांसदों में से 56 राज्यसभा सदस्यों ने 29.57 करोड़ रुपये का जबकि 46 लोकसभा सांसदों ने 14.10 करोड़ रुपये का योगदान राहत कार्यों के लिए दिया। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मंत्रालय के अंतर्गत सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना कार्यक्रम के तहत 8 अक्टूबर 2018 तक 102 सांसदों ने 43.67 करोड़ रुपये का योगदान दिया।
30 सांसदों ने दिया 1 करोड़ का योगदान

इनमें से 30 सांसदों ने 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जो सांसद अधिकतम योगदान दे सकता है। वहीं, 11 सांसदों ने 50 लाख या इससे ज्यादा, 14 ने 25 लाख और बाकी ने 1 से 25 लाख के बीच रकम का योगदान दिया। इस कार्यक्रम के लिए जारी निर्देशों के मुताबिक एक सांसद अपने स्थानीय क्षेत्र विकास योजना कार्यक्रम के तहत गंभीर आपदा प्रभावित क्षेत्र में अधिकतम 1 करोड़ रुपये का योगदान दे सकता है।
24 अगस्त को की गई थी अपील

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना कार्यक्रम में प्रावधान है कि सदस्य गंभीर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए ही योगदान कर सकता है। बता दें कि गृह मंत्रालय ने केरल बाढ़ को गंभीर आपदा घोषित कर दिया था और फिर सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने 24 अगस्त 2018 को सभी सांसदों से अपील की थी कि वे अपने एमपीलैड फंड के अंतर्गत प्रभावित क्षेत्रों में योगदान दें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो