scriptपानी के खोज में निकले थे गांव वाले, हाथ लगा 1500 साल पुराना खजाना | 1500 year old well discovered in himachal pradesh village | Patrika News

पानी के खोज में निकले थे गांव वाले, हाथ लगा 1500 साल पुराना खजाना

locationनई दिल्लीPublished: Feb 10, 2018 10:59:35 am

Submitted by:

Priya Singh

देश में इस जगह पर खुदाई में सामने आया अजीब कुआं

village,Himachal Pradesh,community,Himalayas,forgotten,discover,Haripur,heritage village,
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के देहरा के हरिपुर गांव जो राजा हरिचंद्र की रियासतों में से एक है आज-कल चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां एक ऐसा कुआं मिला है वैसे तो देश में ऐसे तो कई कुएं हैं और बहुत से ऐसे हैं जो रहस्यों से भरे हुए हैं। कोई अपनी बनावट के लिए प्रसिद्ध है तो कोई स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े होने की वजह जाने जाते हैं। हम जिस कुएं के बारे में बात कर रह हैं इसके बारे में बारे में दावा किया जा रहा है कि ये 1500 साल से भी पुराना है।
village,Himachal Pradesh,community,Himalayas,forgotten,discover,Haripur,heritage village,
जब इसकी खज की गई इस कुएं में 5-7 कमरे भी मिले जिनसे कई ऐतिहासिक चीज़ें मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। स्थानीय लोगों को में इस कुएं को लेकर काफी कौतुहल है। लोगों में ये प्राचीन कुआं चर्चा का विषय बना हुआ है। हिमाचल प्रदेश के देहरा के हरिपुर गांव में एक ऐसा कुआं मिला है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये 1500 साल से भी पुराना है। इस कुएं में 5-7 कमरे भी हैं, जिनसे कई ऐतिहासिक चीज़ें मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। इलाके के लोगों में इस कुएं को लेकर काफी कौतुहल है।
village,Himachal Pradesh,community,Himalayas,forgotten,discover,Haripur,heritage village,
असल में हुआ यूं हरिपुर गांव में लम्बे समय से पानी की समस्या चली आ रही है लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पद रहा है। इसी कारण इलाके के विधायक होशियार सिंह, गांव को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए हाथ पैर मार रहे थे और इन्हीं प्रयासों के बीच ये खास कुआं लोगों के सामने आया जिसे देखकर सब हक्के-बक्के रह गए। जब विधायक ने आईपीएच विभाग को कुएं की सफाई के आदेश दिए, इस कुएं की सफाई के दौरान इसमें पांच कमरे मिले, जिसके बाद विधायक और इलाके के लोग भी हैरत में हैं।
village,Himachal Pradesh,community,Himalayas,forgotten,discover,Haripur,heritage village,
विधायक का कहना है, ‘जब मैं इस इलाके में आया तो मैंने देखा कि यहां पानी है। फिर मैंने इसकी सफाई के आदेश दिए और जैसे ही इसके पानी को सुखाया गया तो इसमें कई कमरे सामने आए।’ इस कुएं की इससे पहले कभी सफाई नहीं हुई थी, तो इससे जुड़ा रहस्य कभी लोगों के सामने नहीं आया इस कुएं की उम्र लगभग 1500 साल की बताई जा रही है।
village,Himachal Pradesh,community,Himalayas,forgotten,discover,Haripur,heritage village,
विधायक होशियार सिंह कहते हैं, ‘ये कुआं हज़ारों वर्ष पुराना हो सकता है, हो सकता है कि यहां कई पुरानी चीज़े मिलें, मैंने एसडीएम से भी आग्रह किया है कि इसको आकर देखें और इसे हेरिटेज घोषित किया जाए।’ हरिपुर गांव, राजा हरिचंद्र की रियासत का हिस्सा रहा है। ऐसे में इस कुएं से खजाना मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो