script1984 सिख दंगा मामला: SC ने सज्जन कुमार की जमानत याचिका को 25 मार्च तक किया स्थगित | 1984 Sikh riots:SC adjourn Sajjan Kumar bail application till March 25 | Patrika News

1984 सिख दंगा मामला: SC ने सज्जन कुमार की जमानत याचिका को 25 मार्च तक किया स्थगित

locationनई दिल्लीPublished: Mar 15, 2019 01:30:15 pm

Submitted by:

Shivani Singh

सज्जन कुमार की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को 25 मार्च तक के लिए किया स्थगित
1984 सिख दंगा मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं सज्जन कुमार

Sajjan Kumar

1984 सिख दंगा मामला: SC ने सज्जन कुमार की जमानत याचिका को 25 मार्च तक किया स्थगित

नई दिल्ली। 1984 सिख दंगा मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार इस बार होली जेल में ही मनाएंगे। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सज्जन कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट से फिलहाल उन्हें कोई राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उनकी जमानत याचिका को 25 मार्च के लिए स्थगित कर दिया है। बता दें कि सज्जन कुमार मंडोली जेल में कैद हैं।

यह भी पढ़ें

चारा घोटाला: लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से मांगा जवाब

https://twitter.com/ANI/status/1106438705378705413?ref_src=twsrc%5Etfw

सज्जन कुमार की याचिका पर आज जस्टिस एस ए बोबडे और जस्टिस अब्दुल नजीर की पीठ ने सुनवाई की। बता दें कि पिछली बार जब सुनावई हुई थी तब सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना ने इस याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था। वहीं, इससे पहले अदलत ने सज्जन कुमार की जमानत याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी कर 6 हफ्ते में जवाब मांगा था।

यह भी पढ़ें

IPL स्पॉट फिक्सिंग: एस श्रीसंत पर से सुप्रीम कोर्ट ने बैन हटाया, टीम इंडिया में होगी वापसी?

बता दें कि सज्जन कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई थी, जिसमें सज्जन कुमार को दिल्ली कैंट इलाके में सिखों की हत्या मामले में दोषी ठहराया था और उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो