scriptआंध्र प्रदेश में कोरोना के 2,901 नए मामले, राज्य में 8 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा | 2,901 new cases of corona in Andhra Pradesh | Patrika News

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 2,901 नए मामले, राज्य में 8 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

Published: Oct 27, 2020 06:16:30 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

Corona in andhra pradesh: आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,901 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 8,11,825 हो गई।
 

coronavirus.jpg

Coronavirus: 4.12 lakh cases recorded in one day in worldwide, more than 11 lakh deaths so far

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस (corona in andhra pradesh) संक्रमण के 2,901 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना की वजह से 19 मौते रिपोर्ट की गई।

राजस्थान में कोरोना के 2150 नए पॉजिटिव, 14 की मौत

वायरस के नए मामले सामने आने बाद राज्य में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 8,11,825 हो गई। अद्यतन स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को सुबह 11बजे तक पिछले 24 घंटे में 1065 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से ठीक होने मरीजों की संख्या संख्या बढ़कर 7,84,525 हो गई है। और 27,300 अभी भी सक्रिय मामले है।

गुजराती सिनेमा के सुपर स्टार नरेश कनोडिया नहीं रहे, कोरोना की जंग हारे

बता दें पिछले 24 घंटे में 19 और मरीजों की मौत हुई है। इससे राज्य में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 6,625 हो गया। वहीं देश में इस वायरस की वजह से 1.2 लाख सेे अधिक लोग अपनी जान गंवा चुकी है। भारत में 79.5 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो