Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में 200 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी जानकारी

Highlight - दिल्ली ( Delhi ) में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के 3314 मरीज सामने आ चुके हैं - सत्येंद्र जैन ( Satyendra jain ) ने कहा कि बिना मंजूरी के प्लाज्मा थेरेपी को शुरू नहीं करना चाहिए

less than 1 minute read
Google source verification
health_worker.jpg

नई दिल्ली।कोरोना वायरस ( coronavirus ) का प्रकोप राजधानी दिल्ली में दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब इसकी चपेट में स्वास्थ्यकर्मी भी आने लगे हैं। दिल्ली में अभी 200 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। ये आंकड़ा वाकई हैरान कर देने वाला है। ये जानकारी बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ( Satyendra jain ) ने दी।

लॉकडाउन में इमरजेंसी पास के लिए परेशान लोग, सरकार के दावों की पत्रिका ने खोली पोल

दिल्ली में कोरोना के 3 हजार से ज्यादा मामले

सत्येंद्र जैन ने मीडिया को जानदारी देते हुए बताया, "200 स्वास्थ्यकर्मी कोविड पॉजिटिव निकले हैं। यह पुष्टि की गई है कि मामले कोविड इलाज के लिए समर्पित अस्पतालों से बहुत कम आए हैं।" दिल्ली में अब तक कोरोना के 3,314 मामले सामने आए हैं।

'जिन मरीजों में कम लक्षण, वो घर पर रह सकते हैं'

जैन ने कहा कि कोरोना के लक्षण जिन मरीजों में कम नजर आ रहे हैं, उनका इलाज घर पर किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "जिनमें लक्षण नहीं नजर आ रहे या हल्के लक्षण हैं वे घर पर रह सकते हैं और उन्हें अस्पताल आने की कोई जरूरत नहीं है।" उन्होंने कहा कि उन्हें अपने घर में एक अलग कमरे में रहना चाहिए।

प्लाज्मा थेरेपी पर क्या बोले जैन?

प्लाज्मा थेरेपी पर केंद्र की टिप्पणी पर जैन ने कहा कि यह एक प्रयोगात्मक चरण पर है और जिनके पास मंजूरी नहीं है, उन्हें इसे शुरू नहीं करना चाहिए, भले ही इसने सकारात्मक परिणाम दिखाए हों।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग