scriptदेश के 202 संवेदनशील रेलवे स्टेशनों ने की हुई पहचान, CCTV से किया जाएगा लैस | 202 sensitive railway stations in the country | Patrika News

देश के 202 संवेदनशील रेलवे स्टेशनों ने की हुई पहचान, CCTV से किया जाएगा लैस

Published: Dec 16, 2017 10:46:14 am

Submitted by:

Mohit sharma

अबतक 106 स्टेशनों को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है।

 railway stations

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि देश भर में 202 रेलवे स्टेशनों की पहचान संवेदनशील के तौर पर की गई है और 106 रेलवे स्टेशनों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने कहा कि उच्चस्तरीय समिति की सिफारिश के आधार पर निगरानी प्रणाली को मजबूत करने के लिए एकीकृत सुरक्षा प्रणाली (आईएसएस) की स्थापना के लिए 202 रेलवे स्टेशनों की संवेदनशील के रूप में पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि अबतक 106 स्टेशनों को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है।

139 सामान स्कैनर

आईएसएस में क्लोज सर्किट टेलीविजन(सीसीटीवी) कैमरा, कंट्रोल, पर्सनल व बैगेज स्क्रीनिंग सिस्टम व बम डिक्टेक्शन प्रणाली होती है। मंत्री ने कहा कि 15 जोनल रेलवे के 129 रेलवे स्टेशनों के लिए पहले ही आईएसएस कार्य के क्रियान्वयन के लिए ठेके दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 139 सामान स्कैनर, 32 अंडर व्हिकल स्कैनिंग सिस्टम (यूवीएसएस), 217 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर्स व 1000 से ज्यादा हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टस4 आईएसएस के तहत मुहैया कराए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो