scriptदिल्ली में बीते 24 घंटे में 228 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए, 10 की मौत | 228 new corona infected cases reported in Delhi | Patrika News

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 228 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए, 10 की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Jan 21, 2021 12:47:30 am

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

ठीक होने के बाद 405 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
विभाग के अनुसार एक दिन में 63161 सैंपलों की जांच की गई थी।

corona case
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दर की रफ्तार राजधानी में धीमा पड़ती दिखाई दे रही है। नए मरीजों की संख्या बीते कई दिनों से लगातार कम देखने को मिल रही है। मंगलवार को राजधानी में 0ण्36 फीसदी सैंपल ही संक्रमित पाए गए हैं। दो माह पहले तक दिल्ली में हर दिन 15 फीसदी से अधिक सैंपल संक्रमित पाए गए।
अर्नब चैटगेट : लीक चैट देश की सुरक्षा से खिलवाड़, Congress ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी में 228 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान ठीक होने के बाद 405 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इस बीच 10 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई। विभाग के अनुसार एक दिन में 63161 सैंपलों की जांच की गई थी।
इसी के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 633049 तक पहुंच गई है। इनमें से 620128 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस 10774 लोगों की जान ले चुका है। अब तक दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 2147 तक पहुंच चुकी है। इनमें से 916 घरों में आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में फिलहाल कुल संक्रमण दर 629 फीसदी है।
चिंताजनक यह है कि मृत्युदर अब भी 1ण्70 फीसदी हैए जो राष्ट्रीय औसत 1ण्40 फीसदी से अधिक है। इसके अलावाए कंटेनमेंट जोन की संख्या भी कम हो रही है। अभी 2168 इलाके ऐसे हैंए जिन्हें संक्रमित मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो