विविध भारत

आतंकी धमकियों के बावजूद कश्मीर में एसपीओ भर्ती के लिए आए 25000 आवेदन

केंद्र सरकार ने पुलिस में एसपीओ के 10000 पदों पर भर्ती के राज्य सरकार के प्रस्ताव का 22 सितंबर को अनुमोदन किया है

Sep 26, 2016 / 04:19 pm

अमनप्रीत कौर

SPO

श्रीनगर। आतंकियो से धमकियां मिलने के बावजूद कश्मीर के 25000 नौजवानों ने पुलिस में बतौर एसपीओ भर्ती होने के लिए आवेदन किया है। केंद्र सरकार ने पुलिस में एसपीओ के 10000 पदों पर भर्ती के राज्य सरकार के प्रस्ताव का 22 सितंबर को अनुमोदन किया है। भर्ती प्रक्रिया जारी है।

राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एसपीओ के 10 हजार पूरी रियासत के लिए हैं। कश्मीर में पांच हजार और जम्मू संभाग में पांच हजार एसपीओ भर्ती होंगे। वादी के दस जिलों के लिए 25 हजार आवेदन आए हैं। सबसे ज्यादा जिला कुपवाड़ा में 8600 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बडगाम में चार हजार, बारामुला 3853, अनंतनाग में 2400, गांदरबल में 1600, कुलगाम में 1258 और बांडीपोर एक हजार व श्रीनगर में भी एक ही हजार आवेदन जमा करवाए गए। जिला पुलवामा में 800 और शोपियां में 500 नौजवानों ने एसपीओ भर्ती के लिए आवेदन किया है।

अधिकांश जिलों में एसपीओ बनने के इच्छु़क अभ्यथियों की फिजिकल टेस्ट समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। अनंतनाग में यह प्रक्रिया जारी है। कश्मीर मामलों के विशेषज्ञ रशीद राही ने कहा कि वादी में एसपीओ भर्ती के लिए स्थानीय युवकों को आवेदन करना मौजूदा परिस्थितियों में बहुत मायने रखता है। ढाई माह से कश्मीर में जगह-जगह भारत के खिलाफ जुलूस निकल रहे हैं, आतंकी कमांडर रियाज नायकू का 30 अगस्त को वीडियो एसपीओ भर्ती के खिलाफ जारी हुआ है। गिलानी ने भी भर्ती के खिलाफ एलान किया है। एसपीओ भर्ती को कश्मीर में अलगाववादी खेमे और आतंकी संगठनों की आम लोगों में ढीली होती पकड़ के साथ जोड़कर देख सकते हैं।

Home / Miscellenous India / आतंकी धमकियों के बावजूद कश्मीर में एसपीओ भर्ती के लिए आए 25000 आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.