scriptकोरोना के खिलाफ जंग तेज, 24 घंटे में दी गई वैक्सीन की 32 लाख डोज, अब तक 12.71 करोड़ लोगों को लगा टीका | 31 lakh doses of corona vaccine given in 24 hours, 12.69 crore people have been vaccinated so far | Patrika News

कोरोना के खिलाफ जंग तेज, 24 घंटे में दी गई वैक्सीन की 32 लाख डोज, अब तक 12.71 करोड़ लोगों को लगा टीका

locationनई दिल्लीPublished: Apr 20, 2021 04:39:48 pm

Submitted by:

Anil Kumar

India Corona Vaccination: भारत में सोमवार को देशभर में 73,600 कोविड टीका केंद्रों में वैक्सीन की 32 लाख से अधिक डोज लगाई गई। एक दिन में सबसे अधिक टीकाकरण केंद्रों का संचालन करने की यह सबसे बड़ी संख्या है।

corona_vaccine.jpg

Here’s Answer for 7 big questions on COVID-19 Vaccination

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के प्रकोप से जहां एक ओर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है, वहीं दूसरी तरफ इस संकट से निपटने के लिए दुनिया भर में हर संभव कोशिश की जा रही है। कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी के साथ फैल रहे हैं। लिहाजा, इस महामारी को हराने के लिए टीकाकरण अभियान को भी तेज गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।

भारत समेत दुनिया के कई देशों में अब तक करोड़ों लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है और जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, उससे कहीं अधिक तीव्र गति से वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
-

12 दिनों में भारत का दैनिक कोरोना पॉजिटिविटी रेट दोगुना, रोज आ रहे रिकॉर्डतोड़ नए केस

वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने बाकी सभी देशों को पीछे छोड़ दिया है। भारत में बीते 24 घंटों में 32 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई गई है। सोमवार को देशभर में 73,600 कोविड टीका केंद्रों में टीकाकरण किया गया। एक दिन में सबसे अधिक टीकाकरण केंद्रों का संचालन करने की यह सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले देशभर में एक दिन में अधिकतम 45,000 टीका केंद्र काम कर रहे थे।

कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए टीकाकरण केंद्रों की संख्या में 28,600 की वृद्धि की गई है। 73600 केंद्रों में सोमवार को वैक्सीन की 32,76,555 खुराक दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 22,87,41 लोगों ने अपनी पहली खुराक ली, जबकि 9,89,136 लोगों को उनकी दूसरी खुराक दी गई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80qk3q

अब तक 12.69 करोड़ लोगों का लगाई जा चुकी है वैक्सीन

बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशभर के सभी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अस्पतालों को ऑक्सीजन-सपोर्टेड बेड और ICU -वेंटीलेटर बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

इसमें नई दिल्ली, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश, मंगलगिरी, नागपुर, भोपाल के एम्स, पुदुचेरी में JIPMER और चंडीगढ़ में PGIMER शामिल हैं।

यह भी पढ़ें
-

केंद्र सरकार का दावा, भारत ने दुनिया में सबसे तेज़ी से 92 दिनों में किया 12 करोड़ वैक्सीनेशन

मालूम हो कि इस साल 16 जनवरी को देश में टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, हेल्थ वर्कर्स, कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स आदि को टीका लगाया गया था। इसके बाद एक मार्च से कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत की गई, जिसमें 60 साल से अधिक आयुवर्ग के लोगों को टीका लगाने की अनुमति दी गई।

इसके बाद तीसरे चरण में अप्रैल महीने से 45 साल से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाने की इजाजत दी गई है। जबकि अब चौथे चरण में 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति दी गई है। इस तरह से काफी तेज गति के साथ टीकाकरण को आगे बढ़ाया जा रहा है।

भारत में अब तक 12,71,29,113 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसमें 10,96,59,181 लोगों को पहली डोज, जबकि 1,74,69,932 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। अब तक कोरोना से 1,53,20,972 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,80,530 लोगों की जान जा चुकी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80qka0
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो