scriptकिसान आंदोलन के 40 दिन, बदलते मौसम की मार से बेहाल प्रदर्शनकारी | 40 days of farmer agitation, protesters suffering from weather | Patrika News
विविध भारत

किसान आंदोलन के 40 दिन, बदलते मौसम की मार से बेहाल प्रदर्शनकारी

Highlights

बारिश करण सड़क पर पानी भर गया तो टेंट भी उखड़ने शुरू हो गए।
किसानों के पास उनके सोने के लिए कोई विकल्प नहीं है।

Jan 06, 2021 / 03:49 pm

Mohit Saxena

farmer protest
नई दिल्ली। कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर बीते 40 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं। पहले किसानों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा था। मगर अब बदलते मौसम की मार भी झेलनी पड़ रही है। बीते तीन दिनों से बारिश के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार रुक-रुककर होने वाली बारिश ने उनके लिए दिक्कतें बढ़ा दी हैं। इसके बावजूद किसानों के हौसले बुलंद हैं। वह किसी भी हालत में टूटता नहीं दिख रहा है।

सिडनी टेस्ट में खेलेंगे प्रोटोकॉल विवाद में फंसे 4 खिलाड़ी, रोहित और गिल करेंगे ओपनिंग, सैनी का डेब्यू मैच
कृषि कानून रद्द कराने को लेकर नेशनल हाईवे 44 पर दिल्ली-सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर किसान बीते 40 दिन से डटे हुए हैं। इस दौरान किसानों की सरकार से कई दौर की बातचीत हो चुकी है। लेकिन किसान कृषि कानून रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं सरकार केवल संशोधन की बात करना चाहती है। बदलते मौसम के कारण किसानों को जूझना पड़ रहा है।
शुरूआत में बारिश हल्की होने के कारण पहले दिन किसान अपने टेंट व ट्राली के ऊपर पॉलीथिन लगाकर पानी से बच निकले। मगर मंगलवार को मूसलाधार बारिश करण सड़क पर पानी भर गया तो टेंट भी उखड़ने शुरू हो गए। उनकी सोने की जगहें भीग गईं। ऐसे किसानों के पास उनके सोने के लिए कोई विकल्प नहीं है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yi86q

Hindi News / Miscellenous India / किसान आंदोलन के 40 दिन, बदलते मौसम की मार से बेहाल प्रदर्शनकारी

ट्रेंडिंग वीडियो