विविध भारत

केरल: चाइल्ड पोर्न मामले में डॉक्टर, IT पेशेवर सहित 41 गिरफ्तार

पुलिस ने केरल में 46 स्थानों पर छापे मारे और सोमवार को 339 मामले दर्ज किए।

Dec 28, 2020 / 10:18 pm

Vivhav Shukla

41 arrested, doctor, IT professional in child porn case in Kerla

नई दिल्ली। केरल पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी का बिजनेस करने के आरोप में एक डॉक्टर और आईटी पेशेवरों सहित 41 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, केरल पुलिस पिछले कुछ दिनों से ‘ऑपरेशन पी-हंट’ चला रही थी। इस ‘ऑपरेशन में इंटरपोल भी उनका साथ दे रही थी।

इस टीम ने केरल में 46 स्थानों पर छापे मारे और सोमवार को 339 मामले दर्ज किए। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया, उन पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट डाउनलोड करने के साथ-साथ वेब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने और इसे लोगों को बेचने का आरोप लगाया है।

त्रिशूर पुलिस ने इस मामले में आशिकी, इकबाल समेत 41 लोगों को व्हाट्सएप पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया। समन्वय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मनोज अब्राहम ने इस टीम को लीड कर रहे थे। उन्होंने कुछ घंटों में ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामले के खुलासे के बाद अब्राहम ने मीडिया को बताया कि पिछले कई दिनों से कई व्यक्तियों और परिवारों से बाल पोर्नोग्राफी की शिकायतें आ रही थी। जिसके बाद हमने एक टीम बनाकर इसका गैंग को गिरफ्तार किया है।

Home / Miscellenous India / केरल: चाइल्ड पोर्न मामले में डॉक्टर, IT पेशेवर सहित 41 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.