scriptदिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 4853 केस, 44 लोगों की मौत | 4853 cases of corona within 24 hours in Delhi, 44 people killed | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 4853 केस, 44 लोगों की मौत

भारत में कोरोना रोगियों का आंकड़ा 80 लाख के पास पहुंच गया
दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4,853 नए केस

Oct 27, 2020 / 09:33 pm

Mohit sharma

789.png

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि भारत में कोरोना रोगियों का आंकड़ा 80 लाख के पास पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोविड—19 के 4,853 नए केस सामने आए हैं। जबकि 2,722 मरीजों ने कोरोना से रिकवरी की है। इस बीच कोरोना वायरस की वजह से 44 मौतें हुई हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,64,341 हो गई है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से अब तक 6356 लोगों की मौत् हुई है। वहीं, कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 36,470 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या देश में 79,46,429 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी। पिछले तीन महीनों में कोविड-19 मामलों की ये सबसे कम वृद्धि दर्ज की गई है। सोमवार को कुल 45,148 मामले दर्ज किए गए थे।

Home / Miscellenous India / दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 4853 केस, 44 लोगों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो