Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 5,544 नए मामले सामने आए
Highlights
- भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 लाख को पार कर चुकी है।
- देश में संक्रमण से 14 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली। देश के साथ दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि भारत में दैनिक मामलों में लगातार कमी बताई जा रही है। शनिवार की तुलना में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई।
अमित शाह के बयान पर अवैसी का पलटवार, कहा- रोहिंग्या पर कार्रवाई से उन्हें कौन रोक रहा है
शनिवार को 41,322 नए मामले सामने आए थे, जिसकी तुलना में रविवार को 41,810 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस दौरान 496 लोगों की मौत हो गई। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 लाख को पार कर चुकी है।
वहीं दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 करोड़ से अधिक पहुंच चुकी है। संक्रमण से 14 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 4 कोरोड़ लोग वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं।
महाराष्ट्र में 85 लोगों ने तोड़ा दम
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 5,544 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 85 लोगों की मौत हो गई। यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,20,059 हो गई है। इनमें से 16,80,926 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं 47,071 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 90,997 है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi