script5 बड़ी खबर: मुस्लिम बुद्धिजीवियों से क्यों मिले राहुल, अंग्रेज कैसे पार करेंगे क्रोएशिया की बाधा? | 5 Big news: Rahul meet muslim's intellectual, FIFA semifinal update | Patrika News

5 बड़ी खबर: मुस्लिम बुद्धिजीवियों से क्यों मिले राहुल, अंग्रेज कैसे पार करेंगे क्रोएशिया की बाधा?

locationनई दिल्लीPublished: Jul 11, 2018 07:22:32 pm

Submitted by:

Saif Ur Rehman

राहुल गांधी ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात की है। वहीं सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले।

News

5 बड़ी खबर: मुस्लिम बुद्धिजीवियों से क्यों मिले राहुल, अंग्रेज कैसे पार करेंगे क्रोएशिया की बाधा?

1.) धारा-497 पर सुनवाई: क्या सिर्फ पुरुषों को ही सजा दिलाने के हक में हैं केंद्र सरकार?

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-497 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने की मांग की है। याचिका में इस धारा को संविधान के खिलाफ बताया है और इसे असंवैधानिक घोषित करने की मांग की है। बात दें कि आईपीसी-497 का संबंध व्याभिचार यानी एडल्टरी से है। इस कानून के मुताबिक अगर कोई पुरुष किसी शादीशुदा महिला (जो उसकी पत्नी ना हो) के साथ संबंध बनाता है तो महिला का पति ऐसे पुरुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर उसे पांच साल तक की सजा करा सकता है। इस कानून के तहत महिलाओं को पीड़ित माना गया है उन्हें सजा का प्रावधान नहीं है। आईपीसी-497 के खिलाफ लगी याचिका में कहा गया कि यह भेदभाव वाला कानून है। याचिका में सवाल उठाया गया है कि अगर दोनों आपसी रजामंदी से संबंध बनाते हैं तो महिला को उस दायित्व से कैसे छूट दी जा सकती है? इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने इसे महिलाओं के भी खिलाफ बताया है। उसका कहना है कि इस कानून में महिला को पति की प्रॉपर्टी जैसा माना गया है, क्योंकि अगर पति की सहमति हो तो फिर मामला ही नहीं बनता। केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल किए गए अपने हलफनामे में कहा है कि एडल्टरी एक अपराध ही रहना चाहिए। एडल्टरी कानून को खत्म करने से विवाह की पवित्रता पर असर पड़ेगा। केंद्र ने कहा है कि धारा 497 को विवाह की पवित्रता की रक्षा करने के लिए बनाया गया था
2.) मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ राहुल की बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात की। गांधी के साथ इस संवाद बैठक में इतिहासकार इरफान हबीब,सामाजिक कार्यकर्ता इलियास मलिक, कारोबारी जुनैद रहमान, ए एफ फारूकी, अमीर मोहम्मद खान, वकील जेड के फैजान, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट फराह नकवी सहित कई दूसरे लोग भी शामिल रहे। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद सलमान खुर्शीद ने बताया कि कई मुद्दों पर बात हुई। कांग्रेस का लक्ष्य है कि 2019 चुनाव के मद्देनजर सभी वर्गों के लोगों से मुलाकात की जाए। मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात को बीजेपी ने इसे 2019 का गठजोड़ बताया। गिरीराज सिंह ने कहा है कि ‘वोट बैंक के हिसाब से राजनीति करती है कांग्रेस’
3.) गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले सीएम केजीरवाल

दिल्ली में अधिकारी की जंग जारी है। इस बीच बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजनाथ सिंह से मुलाकात कर दिल्ली में सरकार और उप राज्यपाल के बीच अधिकार को लेकर जारी लड़ाई पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चर्चा की। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जल्द ही सभी समस्याओं को निपटरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही मिलकर काम करने की सलाह दी। मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि गृहमंत्री से उन्हें अच्छ रिस्पॉन्स मिला है। मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम सिसोदिया भी उनके साथ थे। इससे पहले केजरीवाल ने उप राज्यपाल अनिल बैजल से भी मुलाकात की थी।
4.) मुठभेड़ में एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। शहीद हुए जवान का नाम मुकुल मीणा है, वहीं दो जवान जख्मी हुए। घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल जवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने इलाके को घेराबंदी कर सर्चिंग शुरू की। जिसपर आतंकियों की ओर से गोलाबारी शुरू हुई। हो गई।

5.) कौन जीतेगा सेमीफाइनल की जंग?

आज फीफा वर्ल्ड कप में दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। इस मुकाबले में आमने-सामने होंगी इंग्लैंड और क्रोएशिया की टीम। ये सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों शानदार लय में हैं। दोनों ही टीमों ने इस खेल में दिग्गजों को हराया है। इंग्लैंड ने 1990 में वर्ल्‍डकप में चौथा स्थान हासिल किया था और क्रोएशिया ने 1998 में सेमीफाइनल में प्रवेश हासिल किया था। अब तक इंग्लैंड और क्रोएशिया आपस में 7 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। जिसमें चार इंग्ललैंड और क्रोएशिया ने दो मैच जीते हैं। एक मैच ड्रॉ रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो