विविध भारत

पश्चिम बंगालः 24 परगना के भाटपारा से पुलिस ने बरामद किए 50 बम, फिलहाल काबू में हालात

पश्चिम बंगाल के Kakinara से 50 bomb recovered
भाटपारा पुलिस स्टेशन के इलाके में आता है काकीनारा
प.बंगाल में कई दिनों से जारी है हिंसा

नई दिल्लीJun 24, 2019 / 03:55 pm

धीरज शर्मा

पश्चिम बंगालः 24 परगना के भाटपारा से पुलिस ने बरामद किए 50 बम, फिलहाल काबू में हालात

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में बवाल कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लोकसभा चुनाव से लेकर यहां हिंसा का दौर जारी है। ताजा मामले में प्रदेश के 24 परगना के भाटपारा ( Bhatpara violence ) में 50 बम ( 50 bomb recovered ) मिलने से सनसनी फैल गई है। खास बात यह है कि ये बम भाटपारा पुलिस थाने के तहत अलग-अलग जगहों से मिले हैं। पुलिस के मुताबिक सभी बम बरामद कर लिए गए हैं, फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं।
बैरकपुर के डीसी जोन 1 के अजय ठाकुर ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आस-पास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया जिसमें करीब 50 बम बरामद किए गए हैं। आपको बता दें, कुछ दिन पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद भाटपारा में हिंसा भड़की थी।
वायुसेना चीफ बीएस धनोआ बोले- बालाकोट एयर स्ट्राइक से बिगड़ी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था

पुलिसिया गोली से दो की मौत
आपको बता दें कि भाटपारा में गुरुवार को हिंसा के दौरान पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी। जबकि चार लोग घायल हुए थे। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए निशेधाज्ञा लागू कर दी थी।
बीजेपीः प्रशासन पूरी तरह नाकाम
उधर..बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने प्रशासन पर ही सारा ठीकरा फोड़ा है। घोष का कहना है कि हिंसा पर काबू पाने और प्रदेश में शांति बहाली करने में ममता सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।
 

w.bengal
आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी का आदेश, ढहाया जाएगा चंद्रबाबू नायडू का बंगला ‘प्रजा वेदिका’

दिलीप घोष ने बांकुड़ा के पत्रसायर में एक किशोर और दो अन्य लोगों के गोली लगने से घायल होने का जिक्र भी किया है। दरअसल यहां शनिवार को उस वक्त झड़प हो गई जब राज्य के मंत्री और वरिष्ठ पार्टी नेता शुभेंद्रु अधिकारी की रैली लौट रहे तृणमूल कार्यकर्ताओं को देखते ही बीजेपी के कार्यकर्ता जय श्रीराम का नारा लगाने लगे।
बीजेपी का आरोप है कि प्रदेश में तृणमूल कांग्रेस की वजह से हिंसा नहीं थम रही है। टीएमसी ( TMC ) या तो लड़ाई का सहारा ले रही है या फिर दूसरों की हत्या करवा रही है। ममता सरकार ( Mamata Govt ) के इशारे पर पुलिस भी लोगों को परेशान करने का काम कर रही है।
बीजेपी ( BJP ) प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन की नाकामी की वजह से ही छोटी से छोटी घटना भी बेकाबू हो रही है और प्रदेश में हिंसा का दौर नहीं थम रहा है। पश्चिम बंगाल में आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा है।

Home / Miscellenous India / पश्चिम बंगालः 24 परगना के भाटपारा से पुलिस ने बरामद किए 50 बम, फिलहाल काबू में हालात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.