विविध भारत

सवर्ण आरक्षण: 5.1 करोड़ की आय 8 लाख से कम, पश्चिम बंगाल के लोगों को मिलेगा सबसे ज्‍यादा लाभ

आईएचडीएस रिपोर्ट के मुताबिक सवर्ण आरक्षण के दायरे में आने वाले लोगों की संख्‍या देश में 5 करोड़ 15 लाख के आस-पास है।

Jan 16, 2019 / 01:48 pm

Dhirendra

5.1 करोड़ लोगों की आय 8 लाख से कम, पश्चिम बंगाल, यूपी और महाराष्‍ट्र को मिलेगा सबसे ज्‍यादा लाभ

नई दिल्‍ली। आर्थिक आधार पर कम आय वाले सवर्णों को आरक्षण की सुविधा देने वाला बिल पास होने के बाद गुजरात और झारखंड सरकार ने अपने यहां लागू कर दिया है। दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड और नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च द्वारा कराए गए इंडियन ह्यूमन डवलपमेंट सर्वे (आईएचडीएस) की रिपोर्ट के आंकड़ों की माने तो पश्चिम बंगाल के लोगों को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है। पश्चिम बंगाल में रहने वाले 8 लाख सालना से कम आय वाले सामान्य वर्ग के लोगों के हिस्से इसका 17.फीसदी हिस्सा आएगा। यूपी दूसरे नंबर पर रहेगा और उसके हिस्से करीब 13.3 फीसदी हिस्सा आ सकता है। 12 फीसदी हिस्सेदारी के साथ महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर रहेगा। आईएचडीएस रिपोर्ट के मुताबिक सवर्ण आरक्षण के दायरे में आने वाले लोगों की संख्‍या देश में 5 करोड़ 15 लाख के आस-पास है।
8 लाख से कम आय वाले 74.5 फीसद ब्राह्मण
आईएचडीएस सर्वे के आधार पर आंध्र प्रदेश के हिस्से 5.8, गुजरात के हिस्से 5.4, बिहार के हिस्से 5, मध्य प्रदेश के हिस्से 4.8 फीसदी लोग आएंगे। अन्य सभी राज्यों की हिस्सेदारी 36.5 फीसदी रहेगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल, यूपी और महाराष्ट्र के हिस्से सवर्ण आरक्षण का लाभ 40 फीसदी से ज्‍यादा आएगा। आईएचडीएस सर्वे के मुताबिक ब्राह्मणों की आबादी में 8 लाख से कम सालाना आय वाले परिवारों का प्रतिशत 74.5 है जो कि बाकी सभी जातियों की तुलना में सबसे बेहतर है।
आरक्षण लागू करने वाला गुजरात पहला राज्‍य
आपको बता दें कि सरकारी नौकरियों और शिक्षा में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए ज़रूरी संविधान संशोधन संसद से पास हो चुका है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इसे मंजूरी दे दी है और गुजरात सरकार ने 14 जनवरी से इसे राज्य में लागू भी कर दिया है। गुजरात के बाद भाजपा शासित राज्य झारखंड में भी यह लागू हो गया है। उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी इसे जल्द लागू करने की योजना है। आरक्षण के दायरे में 8 लाख रुपए से कम सालना आय के सामान्य वर्ग वाले परिवार आएंगे जिनकी संख्या देश में 5 करोड़ 15 लाख के आस-पास आंकी गई है।

Home / Miscellenous India / सवर्ण आरक्षण: 5.1 करोड़ की आय 8 लाख से कम, पश्चिम बंगाल के लोगों को मिलेगा सबसे ज्‍यादा लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.