scriptकोरोना के 51 नए मामलों से दिल्ली में दहशत का माहौल, कुल आंकड़ा पहुंचा 576 | 51 New Positive case in Delhi on Wednesday | Patrika News

कोरोना के 51 नए मामलों से दिल्ली में दहशत का माहौल, कुल आंकड़ा पहुंचा 576

locationनई दिल्लीPublished: Apr 08, 2020 03:31:14 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

Highlight
– दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 576 तक जा पहुंचे हैं
– एमएपी के भी एक परिवार के आठों सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

corona_2_2.jpg

नई दिल्ली। जानलेवा कोरोना वायरस ( CoronaVirus ) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। 21 दिन के लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना के नए केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 51 नए मामलों ने दहशत पैदा कर दी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अब कोरोना के कुल मामले 576 हो गए हैं। कल तक ये आंकड़ा 525 था। अभी तक महाराष्ट्र राज्य ऐसा है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं।

35 केस विदेश यात्रा की वजह से

दिल्ली के ताजा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को 51 नए पॉजिटिव केस सामने आए, जिसमें से कि 35 विदेशी यात्रा की वजह से संक्रमित हुए हैं और 4 लोगों को मरकज से संक्रमण फैला। इसके अलावा दो लोगों की मौत की भी खबर है।

https://twitter.com/hashtag/Coronavirus?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

एमपी में एक परिवार के आठ सदस्य कोरोना पॉजिटिव

आपको बता दें कि ये हाल सिर्फ दिल्ली का ही नहीं है बल्कि दिल्ली के आसपास के राज्यों में भी कोरोना के नए मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। बुधवार को मध्य प्रदेश में एक ही परिवार के 8 सदस्यों को कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया। ये परिवार पिछले हफ्ते दिल्ली में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में शामिल हुआ था। परिवार में एक महिला की मृत्यु हो गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1247771731084754944?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो