scriptदिल्ली में 24 घंटे में 5475 मामले सामने आए, 91 लोगों की मौत | 5475 cases reported in 24 hours in Delhi | Patrika News

दिल्ली में 24 घंटे में 5475 मामले सामने आए, 91 लोगों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 26, 2020 08:38:36 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

80 प्रतिशत आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने का आदेश दिया गया है।
बुधवार को कोरोना से 99 मरीजों की मौत हो चुकी है।

coronavirus in Delhi

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। यहां पर लापरवाही लोगों पर बहुत भारी पड़ सकती है। महामारी जिस रफ्तार से दिल्ली को अपनी गिरफ्त में ले रही है, वह डराने वाली है। इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट भी बार-बार चिंता जता चुका है। यहां पर गुरुवार को 24 घंटे में 5475 मामले सामने आए हैं। वहीं 91 लोगों की एक दिन में मौत हो गई।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आंकड़े खतरनाक: हाई कोर्ट

दिल्ली के 33 प्राइवेट अस्पतालों में 80 प्रतिशत आईसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने का आदेश दिया गया है। राज्य सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली एक याचिका पर सुनवाई पर हाईकोर्ट ने कहा कि दिल्ली में आंकड़े बेहत खतरनाक स्तर पर हैं।
जस्टिस नवीन चावला ने आगे की सुनवाई के लिए मामले को 9 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘हमें पता है, फिलहाल आंकड़े खतरनाक हैं।’ सरकारी डेटा के अनुसार दिल्ली में बुधवार को कोरोना से 99 मरीजों की मौत हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो