विविध भारत

Haryana: रेवाड़ी क्षेत्र में 12 सरकारी स्कूलों के 72 छात्र कोरोना पॉजिटिव

Highlights

नोडल अधिकारी का कहना है कि वे आगे भी इस तरह जांच अभियान जारी रखेंगे।
जींद में भी एक दिन के भीतर 11 बच्चों के साथ-साथ आठ टीचर कोरोना पॉजिटिव।

नई दिल्लीNov 18, 2020 / 05:39 pm

Mohit Saxena

रेवाड़ी में छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

चंडीगढ़। हरियाणा के रेवाड़ी क्षेत्र में 12 सरकारी स्कूलों के 72 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना टेस्ट में संक्रमित पाए जाने के बाद इन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।
नोडल अधिकारी का कहना है कि त्योहारी सीजन के कारण लोग एक-दूसरे से मिलते हैं, इसलिए हमने 12 स्कूलों के छात्रों का परीक्षण किया। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए वे इस तरह की जांच आगे भी जारी रखेंगे।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
जींद के स्कूलों पर कोरोना का प्रकोप

जींद में भी एक दिन के भीतर 11 बच्चों के साथ-साथ आठ टीचर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। स्कूलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। सभी स्कूलों में कोरोना टेस्टिंग की जांच के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली के संग हरियाणा में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है अब कोरोना के तहत मृत्यु दर भी बढ़ रही है। एक दिन में संक्रमण के कुल 66 मामले दर्ज किए गए हैं।

Home / Miscellenous India / Haryana: रेवाड़ी क्षेत्र में 12 सरकारी स्कूलों के 72 छात्र कोरोना पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.