विविध भारत

मोदी सरकार ने मंजूर की 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें, 40 हजार तक बढ़ेगा वेतन

आईआईटी जैसे संस्थानों के शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग का तोहफा।

नई दिल्लीOct 29, 2017 / 03:49 pm

ashutosh tiwari

नई दिल्ली। देशभर में आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी, IIMC और IIIT शिक्षकों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। इन संस्थानों के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी गई है। मामले में केंद्र सरकार ने कैबिनेट के इस फैसले के बाद सभी संस्थानों के निदेशकों को एक खत भेजा है। उसमें बढ़े हुए वेतन की जानकारी दी गई है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों की तहत अब शिक्षकों का वेतन करीब 16 से 20 फीसदी बढ़ जाएगा। जिसका मतलब वेतन में 20 से 40 हजार तक की बढ़ोत्तरी होगी। ये वेतनमान जनवरी 2016 से लागू होगा। वहीं इन संस्थानों के निदेशकों को भी केंद्र सरकार ने बढ़े वेतनमान का तोहफा दिया है। सरकार के फैसले के बाद अब निदेशकों को दो लाख 25 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। अब तक इन्हें 80 हजार रुपये मिलते थे।
कांट्रैक्ट फैकल्टी के प्रदर्शन की होगी निगरानी
वहीं इन संस्थानों में जो कांट्रैक्ट फैकल्टी है, उनके प्रदर्शन को देखा जाएगा। अगर प्रदर्शन बेहतर न रहा तो पहले चेतावनी दी जाएगी। चेतावनी के बाद भी प्रदर्शन अच्छा नहीं हुआ तो उन्हें निकाल दिया जाएगा।
दिवाली से पहले कॉलेज और यूनिवर्सिटी शिक्षकों को मिला था बंपर गिफ्त
आपको बता दें कि दिवाली के पहले केंद्र सरकार ने विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ा रहे लगभग साढ़े सात लाख प्राध्यापकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया था। इस मामले में HRD मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में देश की सर्वोच्च प्रतिभाओं को आकर्षित करना चाहती है, इसलिए उन्हें अच्छा वेतन देकर आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा था कि इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक कमेटी का गठन किया था जिसने इस बात की संस्तुति की है कि देश के विकास में शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को आकर्षित करने के लिए उन्हें बाजार के मुताबिक़ वेतन दिया जाना आवश्यक है।

Home / Miscellenous India / मोदी सरकार ने मंजूर की 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें, 40 हजार तक बढ़ेगा वेतन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.