ओडिशा: नाव पलटने की घटना में मरने वालों की संख्या पहुंची 9, सात बच्चे भी शामिल
मरने वालों में सात बच्चे भी शामिल हैं। सीएम ने 4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा भी की है।

भुवनेश्वर। ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में हुई नाव पलटने की घटना में मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। महानदी में नाव पलटने की वजह से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। मरने वालों में सात बच्चे शामिल हैं। बुधवार शाम को हुई इस घटना में शुरुआत में एक मौत हुई थी।
पिकनिक मनाकर लौट रहे थे सभी लोग
जानकारी के मुताबिक, नाव में 55 लोग सवार थे और सभी पिकनिक मना कर लौट रहे थे। बुधवार शाम से ही 9 लोग लापता थे और कल मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई थी। देर रात महिला का शव बरामद किया गया था।
मुख्यमंत्री ने 4-4 लाख रुपए का दिया मुआवजा
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है। केंद्रपाड़ा जिला कलेक्टर दसरथी सत्पथी ने कहा कि करीब 6 साल का एक बच्चा अभी भी लापता है। उन्होंने कहा कि बच्चे की तलाश के लिए अभियान जारी है।
सभी पीड़ित जगतसिंहपुर जिले के हसीना गांव के निवासी हैं।
Kendrapara boat capsize: The death toll in the boat capsize incident in Mahanadi river near Nipania in Kendrapara has reached nine after eight more bodies were recovered late last night. #Odisha
— ANI (@ANI) January 3, 2019
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi