scriptबिहार में गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से 9 की मौत | 9 people die from drowning in Bihar | Patrika News

बिहार में गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से 9 की मौत

Published: Aug 28, 2017 11:03:00 am

Submitted by:

Chandra Prakash

 भागलपुर में भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान 12 बच्चे डूब गए, जिनमें नौ बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

Ganesh-Visarjan-2014
नई दिल्ली। बिहार के भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड क्षेत्र में भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान 12 बच्चे डूब गए, जिनमें नौ बच्चों की डूबने से मौत हो गई। कुछ बच्चे अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस के अुनसार, रविवार को मरवा गांव में गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई थी। इसके बाद रविवार शाम गांव के कई लोग पास के तालाब में प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंचे। इस दौरान कई लड़के गहरे पानी में चले गए।

बिहपुर के थाना प्रभारी राम विचार सिंह ने सोमवार को बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से रविवार देर रात चार और शवों को निकाल लिया गया, जिससे मृतकों की संख्या नौ तक पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि रविवार शाम तक पांच किशोरों का शव निकाला गया था। सभी मृतक कोरचक्का गांव के रहने वाले बताए जाते हैं।


उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान निरंजन (19), संजय सिंह के बेटे सौरभ (15), बिट्टू (12), छोटू (15), विकास (13), राहुल (13), अंकेश (12), एतवारी साह के बेटे सौरभ कुमार (14) और ननकू (13) के रूप में की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो