scriptराजधानी दिल्ली में चार महिलाओं समेत पांच कश्मीरियों पर जानलेवा हमला, आतंकियों वापस जाओ के लगे नारे | a murderous attack on Five Kashmiris including four women in delhi | Patrika News
विविध भारत

राजधानी दिल्ली में चार महिलाओं समेत पांच कश्मीरियों पर जानलेवा हमला, आतंकियों वापस जाओ के लगे नारे

दक्षिणी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी में लोगों के एक भीड़ द्वारा चार महिलाओं समेत पांच कश्मीरियों के पीटाई का मामला सामने आया है। .

May 11, 2018 / 08:08 pm

Anil Kumar

दिल्ली में कश्मीरी लोगों की हुई पिटाई

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। दक्षिणी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी में लोगों के एक भीड़ द्वारा चार महिलाओं समेत पांच लोगों के पीटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग कश्मीरी है। इस घटना के बाद से इलाके में माहौल गरमा गया है। जहां सियासी लोंगों में बयानबाजी शुरु हो गया है वहीं आम लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है। बता दें कि यह जानकारी दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

पीड़ितों का आरोप

आपको बता दें कि पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि दक्षिणी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी में 30-40 लोगों की भीड़ ने उनपर अचानक हमला कर दिया। सबसे पहले लोगों का एक भीड़ उनके सामने आया फिर उन्हें चारों ओर से घेर लिया और उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। बता दें कि पीड़ित लोगों में से चार महिलाएं हैं। पीड़ितों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीरी होने के नाते उन्हें शिकार बनाया गया और उनपर जानलेवा हमला किया गया।

पाक की एक और नापाक चाल: एलओसी पर लगाएगा हाई रेंज रेडियो टावर, भारत के खिलाफ होगा प्रचार

‘कश्मीरी आतंकवादियों को वापस भेजा जाएगा’ के लगे नारे

गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी में कश्मीरी लोगों पर हुए हमले के बाद वहां पर कश्मीरियों वापस जाओ के नारे भी लगे। एक पीडित ने मीडिया को बताया कि उनकी बहन को गंदी-गंदी गालियां दी गई, उन्हें पीटा गया। पीड़ित लड़की ने बताया कि उनका बायां हाथ टूट गया है। उन्होंने बताया कि हमला करने वाले लोगों के पास हॉकी स्टीक थे। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने हमसभी की पिटाई की और नारे भी लगाए- ‘कश्मीरी आतंकवादियों को वापस भेजा जाएगा।’

https://twitter.com/HMOIndia?ref_src=twsrc%5Etfw

उमर अब्दुल्ला ने की जांच की मांग

आपको बता दें कि इस घटना के बाद से सियासी गलियों में भी तूफान मच गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस घटना को बेहद की दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को केेंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मांग की है कि इस घटना की जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ट्वीट करते हुए उमर अब्दुल्ला ने लिखा कि ‘कृपया इसकी फौरन जांच करवाइए और दोषियों को सजा दिलवाइए।’ उमर ने कहा कि कश्मीरियों पर अलग-थलग होने का आरोप लगाया जाता है। उन्होंने सवाल किया कि घाटी के बाहर जब इस तरह से कश्मीरियों के साथ किया जाएगा तो भला उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है?

Home / Miscellenous India / राजधानी दिल्ली में चार महिलाओं समेत पांच कश्मीरियों पर जानलेवा हमला, आतंकियों वापस जाओ के लगे नारे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो