scriptNEWS OF THE HOUR: आधार-वोटर आईडी कार्ड और अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक 5 बड़ी खबरें | Aadhaar,Voter ID, ayodhya verdict,SC, RSS meet, PM Modi Varanasi | Patrika News

NEWS OF THE HOUR: आधार-वोटर आईडी कार्ड और अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक 5 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Mar 08, 2019 01:47:15 pm

1- आधार कार्ड और वोटर कार्ड लिंकिंग से जुड़ी याचिकाओं को कोर्ट ने किया खारिज
2- अयोध्या मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने गठित किया मध्यस्थता पैनल
3- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सालाना बैठक शुरू
4- पीएम मोदी का उत्तर प्रदेश दौरा, काशी से की शुरुआत
5- जम्मू ग्रेनेड हमलाः दूसरे घायल ने भी तोड़ा दम

News of the Hour

NEWS OF THE HOUR: आधार-वोटर आईडी कार्ड और अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक 5 बड़ी खबरें

1- वोटर आईडी कार्ड से आधार जोड़ने की याचिका पहुंची सुप्रीम कोर्ट

2- अयोध्या मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने गठित किया मध्यस्थता पैनल

अयोध्या राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा कदम उठाया
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में गठित पैनल में तीन लोगों का नाम दिया है
कोर्ट ने पैनल से चार सप्ताह के भीतर जानकारी देने को कहा है
पैनल में श्री श्री रविशंकर, श्री राम पंचु और जस्टिस खलीफुल्ला का नाम है
शीर्ष अदालत ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर मध्यस्थता पर प्रक्रिया शुरू हो
संविधान पीठ ने बुधवार को मध्यस्थता पर अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था
हालांकि उत्तर प्रदेश राज्य सहित हिंदू पक्षकारों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है
3- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सालाना बैठक शुरू

ग्वालियर में तीन दिनों तक होगा आयोजन
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में हिंदुत्व-राष्ट्रवाद पर हो सकती है चर्चा
सर संघचालक मोहन भागवत और सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने किया शुभारंभ
इस बैठक में आरएसएस के 1400 स्वयंसेवक ले रहे हैं भाग
इसमें राम मंदिर , लोकसभा चुनाव को लेकर भी प्रस्ताव रखे जा सकते हैं
4- पीएम मोदी का उत्तर प्रदेश दौरा, काशी से की शुरुआत

पीएम मोदी आज लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में हैं
आज पीएम मोदी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में करेंगे कई रैलियां
सबसे पहले पीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की
पीएम मोदी वाराणसी में राष्ट्रीय महिला आजीविका मीट 2019 का शुभारंभ करेंगे
वाराणसी के बाद पीएम मोदी आज कानपुर और गाजियाबाद भी जाएंगे
5- जम्मू ग्रेनेड हमलाः दूसरे घायल ने भी तोड़ा दम

इस हमले की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन ने ली थी
जम्मू बस स्टैंड पर बृहस्पतिवार को हुआ था ग्रेनेड हमला
शुक्रवार को एक घायल की मौत, मरने वालों की संख्या हुई दो
हमले के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने दोषी यासिर भट्ट को गिरफ्तार किया था
पुलिस के मुताबिक, यासिर ने हिजबुल कमांडर के कहने पर बस में ग्रेनेड फेंका था
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो