script

कारों के जबरदस्त शौकीन थे Paul Walker, एक मिनट में बदल लेते थे 42 बार गियर

locationनई दिल्लीPublished: Sep 15, 2020 06:44:48 pm

फास्ट एंड फ्यूरियस फेम Paul Walker को कारों से था खास लगाव
पॉल की मौत के सात साल बाद उनकी कारों के कलेक्शन में 21 कारों की हुई थी नीलामी
पॉल एक मिनट में 42 बार कार का गियर बदल लेते थे

Paul Walker

हॉलीवुड अभिनेता पॉल वॉकर

नई दिल्ली। अगर आप कारों के शौकीन हैं या कार रेस से जुड़ी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो फास्ट एंड फ्यूरियस के बारे में जरूरी जानते हैं। बात फास्ट एंड फ्यूरियस की हो तो इस फिल्म के जांबाज हीरो पॉल वॉकर ( Paul Walker ) का नाम अपने आप जुबां पर आ जाता है। हालांकि कारों से शौकीन पॉल वॉकर की एक कार हादसे में ही मौत हो गई थी। हाल में पॉल वॉकर का 47वां जन्मदिन था। ऐसे में आईए जानते हैं पॉल वॉकर से जुड़ी वो जानकारियां जो शायद आपको पता नहीं होंगीं।
पॉल वॉकर को शुरू से ही कारों का बेहद शौक था। भले ही उन्होंने करियर के तौर पर एक्टिंग को चुना लेकिन कारों के प्रति दीवनगी उन्हें फिल्मों में कार रेसिंग से जुड़ी फिल्मों की तरह खींच कर ले आई।
घर में स्टॉक कर लें जरूरी चीजें, देश के इन राज्यों में अगले कुछ घंटों में होगी जोरदार बारिश

ये कारों से लगाव ही था कि पॉल वॉकर फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज में लोगों के पसंदीदा अभिनेता बन गए। ये जानकर आपको हैरानी होगी पॉल कारों को चलाने में इतने एक्सपर्ट थे कि वे एक मिनट के अंदर 42 बार कार के गियर बदल सकते थे।
हालांकि जब उनकी मौत कार हादसे में हुई तब वे खुद कार नहीं चला रहे थे। पॉल को जानने वाले ये मानते हैं कि अगर उस दिन पॉल खुद कार चला रहे होते तो शायद वो हादसा होने से बचा लेते।
पॉल से जुड़ी बातें
– पॉल ने एक्टिंग में अपनी करियर 11 वर्ष की उम्र से शुरू कर दिया था।
– पॉल वॉकर की टेलीविजन के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
– फिल्मों से पहले पॉल ने तीन से ज्यादा टीवी शोज में काम किया और मशहूर हुए
– पॉल की पहली फिल्म मॉन्सटर इन दि क्लोसेट थी। ये फिल्म 1986 में रिलीज हुई थी।
– पॉल ने 25 से ज्यादा फिल्मों में काम किया लेकिन उनकी पहचान फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज से पूरी दुनिया में हो गई
– पॉल वॉकर के बेड़े में दुनिया भर की एक से बढ़कर एक कारें शामिल थीं
– अभिनेता की मौत के सात साल बाद उनकी 21 कारों की नीलामी की गई थी
हवाई यात्रा में थोड़ी सी भी लापरवाही पडे़गी महंगी, एक करोड़ रुपए लगेगा जुर्माना, संसद में पास हुआ बिल

16 करोड़ में बिकी थीं कारें
पॉल वॉकर के पास कारों का जबरदस्त कलेक्शन था। ये उनके शौक का ही असर था कि उनके बेडे़ में एक से एक लग्जरी कारें थी। उनकी मौत के सात साल बाद उनकी कलेक्शन में से 21 कारों की नीलामी की गई थी। इन कारों की नीलामी से करीब 2.33 डॉलर यानी 16 करोड़ 56 लाख रुपए जमा हुए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो