scriptPM पर विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेता की माफी से लेकर तीन तलाक पर आजम के बोल तक की 10 बड़ी खबरें | Adhir ranjan chowdhury aplology pm azam khan on teen talak updates | Patrika News

PM पर विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेता की माफी से लेकर तीन तलाक पर आजम के बोल तक की 10 बड़ी खबरें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 24, 2019 08:18:27 pm

Submitted by:

Prashant Jha

अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी से मांगी माफी
झारखंड में युवक को पीटकर मार डालने का मामला
चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर SC में सुनवाई

first to last

PM पर विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेता की माफी से लेकर तीन तलाक पर आजम के बोल तक की 10 बड़ी खबरें

1.
अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी से मांगी माफी
पीएम मोदी को ठेस पहुंची हो तो मैं क्षमा मांगता हूं
अधीर रंजन ने पीएम के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था
मैंने पीएम मोदी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं कहा था
लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को हटाया गया
2.
झारखंड में युवक को पीटकर मार डालने का मामला
मॉब लिंचिंग को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा- क्या यही है नया इंडिया?
न्यू इंडिया में आदमी आदमी से डर रहा है- गुलाम नबी आजाद
झारखंड मॉब लिंचिंग की फैक्ट्री बन गया है- गुलाम नबी आजाद

3
चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर SC में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिन में केन्द्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब
अभी तक इस पर नीति क्यों नहीं बनाई गई- SC
चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में 150 बच्चों की मौत
कोर्ट ने सरकारों से तीन मुद्दे पर हलफनामा देने को कहा
4.
बसपा और सपा के बीच गठबंधन टूटा
मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया
समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन फेल हो गया-मायावती
सपा के साथ मिलकर बीजेपी को हराना संभव नहीं
6 महीने के भीतर मायावती और अखिलेश यादव की दोस्ती
5. तीन तलाक बिल पर सपा नेता आजम खान बोले
‘तीन तलाक निजी मामला, कुरान के अलावा कुछ कुबूल नहीं’
देश खुद को शादी, निकाह, मंडप से अलग न कर ले: खान
महिलाओं के हमदर्द हिन्दू महिलाओं की भी सोचे: आजम खान
‘संविधान को न मानने वाले लोग देश के साथ अच्छा नहीं करेंगे’

6.आतंकी मौलाना मसूद अजहर के मारे जाने का दावा

पाकिस्तान के सैन्य अस्पताल में हुआ बड़ा धमाका
धमाके के वक्त इसी अस्पताल में मौजूद था मसूद अजहर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अजहर के मौत की खबर
मीडिया को इस घटना की रिपोर्टिंग न करने की सेना ने दी हिदायत

7.
जून माह में कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं- BSNL
BSNL ने टेलिकॉम ज्वाइंट सेक्रेटरी को पत्र लिखकर दी जानकारी
850 करोड़ रुपए है सभी कर्मचारियों का कुल वेतन
कंपनी पर कुल 13,000 करोड़ रुपए का कर्ज
रिवाइवल के लिए सरकार ने नहीं उठाया कोई कदम
BOX OFFICE पर शाहिद कपूर की बंपर कमाई
फिल्म ने तीन दिन में 72 करोड़ रुपए की कमाई की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो