scriptराहुल गांधी के बाद सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने सीएम मनोहर पर्रिकर से की मुलाकात, पूछा तबियत का हालचाल | After Rahul Gandhi Army Chief Bipin Rawat know about the health of CM Manohar Parrikar | Patrika News

राहुल गांधी के बाद सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने सीएम मनोहर पर्रिकर से की मुलाकात, पूछा तबियत का हालचाल

locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2019 04:51:01 pm

Submitted by:

Anil Kumar

सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने खराब सेहत से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

राहुल गांधी के बाद सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने सीएम मनोहर पर्रिकर से की मुलाकात, तबियत का लिया हालचाल

राहुल गांधी के बाद सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने सीएम मनोहर पर्रिकर से की मुलाकात, तबियत का लिया हालचाल

पण्जी। रफाल सौदे को लेकर देश में गर्माई सियासत के बीच गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबियत का हालचाल लेने के लिए गुरुवार को सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत उनके आवास पर पहुंचे। बिपिन रावत ने सीएम पर्रिकर से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। बैठक के बाद रावत ने कहा कि ‘मैं सिर्फ यह देखने के लिए आया था कि अब उनकी तबियत कैसी है। वह कैसा महसूस कर रहे हैं।’

https://twitter.com/ANI/status/1090890627603185667?ref_src=twsrc%5Etfw

 

इससे पहले राहुल गांधी कर चुके है मुलाकात

आपको बता दें कि दो दिनों पहले जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व्यक्तिगत दौरे पर गोवा पहुंचे थे। उस दौरान सीएम मनोहर पर्रिकर से उनके आवास पर मिलने पहुंचे थे। हालांकि जब वे पर्रिकर से मुलाकात कर बाहर आए और मीडिया से बात कि तो उनके बयान पर सियासी जंग शुरु हो गया। दरअसल राहुल गांधी ने कहा कि बैठक के दौरान पर्रिकर ने उनसे खुद कहा- रफाल सौदे के मामले की जानकारी उन्हें नहीं थी। राहुल के इस बयान के बाद मनोहर पर्रिकर ने एक पत्र लिखते हुए इस बात का खंडन किया और बताया कि राहुल गांधी के साथ पांच मिनट की बैठक के दौरान रफाल पर कोई चर्चा नहीं हुई और न हीं राहुल गांधी ने उनसे कुछ पूछा। पर्रिकर ने कहा कि आप मेरी तबियत पूछने के बहाने जो राजनीति कर रहे हैं वह बहुत ही निंदनीय और अव्यवहारिक है। हालांकि इसके बाद राहुल गांधी की ओर से उस पत्र का जवाब दिया गया जिसमें कहा गया कि हम समझ सकते हैं कि आप कितने दबाव में हैं।

पर्रिकर का राहुल गांधी पर पलटवार, गंभीर बीमारी से जूझ रहे लेकिन पूरे जोश में पेश किया बजट

विधानसभा में नहीं पहुंचे पर्रिकर

आपको बता दें कि बुधवार को गोवा के विधानसभा में बजट पेश किया गया। हालांकि बजट सत्र की सबुह की कार्रवाई में पर्रिकर ने भाग नहीं लिया। सदन में मौजूद नहीं रहने का कोई कारण भी नहीं बताया गया। हालांकि सत्र के दौरान अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने बताया कि सीएम के नाम के लिए सूचीबद्ध सवालों को अगले सत्र में लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि दोपहर में भेजनावकाश के बाद सत्र में भाग ले सकते हैं। मालूम हो कि विधानसभा का यह तीन दिवसीय बजट सत्र गुरुवार को समाप्त हो जाएगा।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

ट्रेंडिंग वीडियो