scriptVideo: अगस्ता-वेस्टलैंड सौदे में CBI को सफलता, दुबई से भारत लाया गया बिचौलिया मिशेल | agusta westalnd case cbi big success fugitive michel boards india | Patrika News

Video: अगस्ता-वेस्टलैंड सौदे में CBI को सफलता, दुबई से भारत लाया गया बिचौलिया मिशेल

locationनई दिल्लीPublished: Dec 05, 2018 08:51:37 am

Video: अगस्ता-वेस्टलैंड सौदे में CBI को सफलता, दुबई से भारत लाया गया बिचौलिया मिशेल

agusta

Video: अगस्ता-वेस्टलैंड सौदे में CBI को सफलता, दुबई से भारत लाया गया बिचौलिया मिशेल

नई दिल्ली। अगस्ता-वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे में एक बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया। प्राइवेट विमान के जरिये क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से भारत लाया गया है। मिशेल के साथ यूएई के रक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी हैं। वीवीआईपी चॉपर अगस्ता वेस्टलैंड डील की जांच कर रही सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) को बड़ी कामयाबी मिली है। लंबी कोशिशों के बाद आखिरकार इस डील के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाया जा चुका है।
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली लाए जाने के बाद उसे सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। दिल्ली उतरते ही सीबीआई ने मिशेल को अपनी कस्टडी में ले लिया गया। मिशेल का मेडिकल परीक्षण भी किया गया है। कुछ अन्य मामलों में दुबई की जेल में बंद मिशेल के भारत प्रत्यर्पण पर सुनवाई करते हुए पिछले महीने ही दुबई की अदालत ने निचली अदालत का फैसला बरकरार रखते हुए ये माना था कि मिशेल का भारत प्रत्यर्पण किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो