scriptअगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: मिशेल के बाद राजीव सक्सेना के प्रत्यार्पण को मंजूरी, UAE से आएगा भारत | Agusta Westland Scam co-accused Rajiv Saxena extradited from Dubai | Patrika News

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: मिशेल के बाद राजीव सक्सेना के प्रत्यार्पण को मंजूरी, UAE से आएगा भारत

locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2019 08:35:17 am

Submitted by:

Kapil Tiwari

राजीव सक्सेना को बुधवार रात को किसी भी वक्त भारत लाया जा सकता है।

Rajiv Saxena

Rajiv Saxena

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर डील मामले में भारत सरकार को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, इस मामले में क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद इस केस के सह-आरोपी राजीव सक्सेना के प्रत्यार्पण को भी मंजूरी मिल गई है। यूएई की सरकार ने राजीव सक्सेना के प्रत्यार्पण की मंजूरी दी है और ऐसी खबरें आ रही हैं कि बुधवार रात ही राजीव सक्सेना को भारत लाया जा सकता है।

– राजीव सक्सेना के वकील गीता लूथरा और प्रतीक यादव ने बताया है कि राजीव सक्सेना को UAE स्टेट सिक्योरिटी ने उनके घर से उठा लिया और अवैध तरीके से भारत में प्रत्यर्पित कर दिया।

– आपको बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में पिछले साल दिसंबर में UAE सरकार ने क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण की मंजूरी दी थी। मिशेल, ब्रिटिश नागरिक हैं। इनपर 3600 करोड़ रुपए के VVIP चॉपर डील में बिचौलिया होने का आरोप है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1090627751206313989?ref_src=twsrc%5Etfw
– गीता लूथरा और प्रतीक यादव ने कहा, ‘राजीव सक्सेना को सुबह 9:30 बजे (यूएई टाइम) उनके घर से यूएई पुलिस के द्वारा उठा लिया गया और अवैध तरीके से करीब 5:30 बजे (यूएई टाइम) भारत प्रत्यर्पित किया गया।’
– वकीलों ने कहा, ‘यूएई में प्रत्यर्पण की कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई थी और उन्हें परिवार या वकीलों से संपर्क करने या आवश्यक दवाई लेने नहीं दिया गया है। उन्हें दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक प्राइवेट टर्मिनल के जरिये प्राइवेट जेट में बैठाया गया था।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो