script

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में राजीव सक्सेना को मिली जमानत, कोर्ट के सामने बीमारी का दिया था हवाला

locationनई दिल्लीPublished: Feb 25, 2019 04:33:53 pm

Submitted by:

Prashant Jha

राजीव सक्सेना को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत
अगस्ता वेस्टलैंड मामले में राजीव सक्सेना का दुबई से प्रत्यर्पण
राजीव सक्सेना ने बीमारी का दिया हवाला

rajiv saxena

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में राजीव सक्सेना को मिली जमानत, आरोपी ने बीमारी का दिया था हवाला

नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दुबई के कारोबारी राजीव सक्सेना को पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिल गई। राजीव सक्सेना ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोर्ट से जमानत की मांग की थी। इससे पहले कोर्ट ने राजीव सक्सेना की मेडिकल रिपोर्ट पर विचार करने के बाद अंतरिम जमानत 25 फरवरी तक बढ़ा दी थी। कोर्ट ने एम्स के डायरेक्टर को सक्सेना की सेहत पर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था। आरोपी सक्सेना ने कैंसर और हार्ट की बीमारी का हवाला देते हुए जमानत की अर्जी दी थी।
अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर डील मामले में भारत सरकार ने दुबई से प्रत्यर्पण किया था। इस मामले में क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद सह-आरोपी राजीव सक्सेना और कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार को UAE से भारत लाया गया। ईडी ने दोनों कारोबारियों से पूछताछ की । इसमें कई अहम खुलासे हुए थे। इससे पहले राजीव सक्सेना के वकील ने कोर्ट में उन्हें हिरासत में लेने के लिए सवाल खड़े किए। राजीव सक्सेना के वकील गीता लूथरा और प्रतीक यादव ने बताया है कि राजीव सक्सेना को UAE स्टेट सिक्योरिटी ने उनके घर से उठा लिया और अवैध तरीके से भारत में प्रत्यर्पित कर दिया।।

ट्रेंडिंग वीडियो