scriptAIIMS ने रोगी देखभाल सेवा बहाल होने तक मरीजों को दी  सेवा शुल्क भुगतान से राहत | AIIMS relieved patients from paying service fee till patient care service is restored | Patrika News

AIIMS ने रोगी देखभाल सेवा बहाल होने तक मरीजों को दी  सेवा शुल्क भुगतान से राहत

locationनई दिल्लीPublished: May 13, 2020 01:25:55 pm

Submitted by:

Dhirendra

कोरोना काल समाप्त होने तक आदेश प्रभावी रहेगा
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को भी मिलेगा इसका लाभ
एम्स के इतिहास में पहली बार बंद हुई ओपीडी सेवाएं

aiims
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) प्रशासन ने कोरोना वायरस महामारी ( coronavirus Pandemic ) समाप्त होने तक इलाज के लिए भर्ती होने वाले सभी मरीजों को सेवा शुल्क भुगतान से राहत देने का फैसला लिया है। एम्स की ओर से हाल ही में जारी एक आदेश में कहा है कि जब तक रोगी देखभाल सेवा ( patient care service ) पूरी तरह से बहाल नहीं हो जाता, तब तक एम्स सामान्य वार्डों और चिकित्सा संबंधी सेवा के एवज में कोई शुल्क नहीं लेगा। यह आदेश कोरोना काल समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा।
Covid-19 : दिल्ली में कोरोना से मरने वालों के लिए पहले से रिजर्व होने लगी हैं कब्र

एम्स की ओर से जारी आदेश में इस बात का भी जिक्र है कि आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना ( AB-PMJAY ) के लाभार्थियों को भी AIIMS के सभी केंद्रों में भर्ती किया जा रहा है। सभी केंद्रों पर मरीजों को इस योजना के तहत सभी तरह के लाभ मिलते रहेंगे। इनमें सभी तरह की दवाएं, सर्जिकल जरूरतों व अन्य सुविधाएं शामिल हैं।
इसके अलावा बीपीएल रोगियों ( BPL patients ) को केस-टू-केस आधार पर गैर-उपलब्ध दवाएं और सर्जिकल उपभोग्य की वस्तुएं और पैकेज शुल्क में छूट भी प्रदान की जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि सीटी स्कैन सेंट, एनएस सेंटर और डॉ. आरपी सेंटर ऑफ ऑप्थेलमिक साइंसेज की सेवाएं भी पहले की तरह जारी रहेंगे। नया आदेश 24 मार्च से सभी नए और पुराने पंजीकरण पर लागू होंगे।
हरियाणा सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया – Special pass के आधार पर कोरोना योद्धाओं को देंगे प्रवेश की अनुमति

बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के इतिहास में पहली बार ओपीडी ( OPD ) सेवाओं को बंद किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो