विविध भारत

एयर स्ट्राइक पर बोले वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ- उस वक्त रफाल होता तो परिणाम कुछ और ही होते

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर बोले वायुसेना प्रमुख
हमले में किया बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल: बीएस धनोआ
रफाल विमान से और अच्छा आता रिजल्ट: धनोआ

Apr 15, 2019 / 08:45 pm

Chandra Prakash

एयर स्ट्राइक पर बोले वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ- उस वक्त रफाल होता तो परिणाम कुछ और ही होते

नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट ( Balakot ) में भारतीय वायुसेना ( IAF ) की एयर स्ट्राइक ( Balakot air strike ) पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ( BS Dhanoa ) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक के वक्त हमारे पास बेहतरीन तकनीक थी। इसी के दम पर हमने बड़ी सटीकता के साथ घातक हथियारों का इस्तेमाल किया। हमने अपने मिग -21, बिसॉन और मिराज-2000 विमानों को उन्नत बनाया था।

राहुल गांधी को गोपाल राय का जवाब, हमने तो 18 सीटों के लिए दरवाजा खोल रखा

https://twitter.com/ANI/status/1117794004421103616?ref_src=twsrc%5Etfw
काश… समय पर होता रफाल

धनोआ राजधानी में भारतीय वायुसेना के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 27 फरवरी को हमने रफाल लड़ाकू विमानों (Rafale Aircraft ) की कमी महसूस की। अगर उस समय हमें रफाल मिल गया होता तो एयर स्ट्राइक का परिणाम हमारे देश के और अधिक पक्ष में हो जाता।
https://twitter.com/ANI/status/1117788480841498624?ref_src=twsrc%5Etfw

विरोधियों को पहले दिया था जवाब

इससे पहले एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादी शिविर को हुए नुकसान के दावे पर भी धनोआ ने जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि वायुसेना (Indian Airforce) हताहतों की संख्या नहीं गिनती, बल्कि हवाई हमला लक्ष्य को निशाना बनाने के लिए था।

Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Miscellenous India / एयर स्ट्राइक पर बोले वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ- उस वक्त रफाल होता तो परिणाम कुछ और ही होते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.