scriptवायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा का बड़ा खुलासा, बताया बालाकोट में एयरस्ट्राइक का सच | Air Chief Marshal BS Dhanoa reveal balakot air strike truth | Patrika News

वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा का बड़ा खुलासा, बताया बालाकोट में एयरस्ट्राइक का सच

locationनई दिल्लीPublished: Sep 21, 2019 08:04:30 am

IAF Chief BS Dhanoa का बड़ा खुलासा
रिटायरमेंट से ठीक पहले बताया बालाकोट एयरस्ट्राइक का सच
बड़ी रणनीति के तहत रात में ही किया गया पाकिस्तान पर हमला

djd6dk58_bs-dhanoa-air-force-chief_625x300_30_november_18.jpg
नई दिल्ली। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ 30 सितंबर को रिटायर्ड होने जा रहे हैं। लेकिन अपनी सेवा से निर्वत्त होने की ठीक पहले वायुसेना प्रमुख के बहुत बड़ा खुलासा किया है। ये खुलासा बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक को लेकर किया गया है।
एक निजी कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने बताया कि भारतीय वायु सेना ने रात के वक्त ही क्यों बालाकोट में कार्रवाई की थी। उनके इस खुलासे ने पाकिस्तान के भी होश उड़ा दिए हैं। इस खुलासे में बताया गया है कि आखिर सर्जिकल एयर स्ट्राइक कैसे हुआ।
चंद्रयान-2 लैंडर विक्रम को लेकर ISRO चीफ केसिवन ने किया बड़ा ऐलान, अब इतने घंटों बाद होगा करिश्मा!

007.jpg
इस वजह से किया हमला
एयर चीफ मार्शन बीएस धनोवा ने बताया कि अच्छे तकनीक वाले देश रात में ही हमला करते हैं। आप गल्फ वॉर को ले लें, उसकी शुरुआत रात में ही हुई थी। जब आप रात में हमला करते हैं तो इसका मतलब है कि आपके पास अच्छी तकनीक है।
दिन में हमला करने का मतलब है कि आपके पास तकनीक नहीं है। बीएस धनोआ पाकिस्तान के उस आरोप का भी जवाब दिया, जिसमें पड़ोसी मुल्क ने कहा था कि भारत रात में हमला करके भाग गया।
धनोवा ने कहा कि पाकिस्तान को ये भी नहीं पता कि जितने भी बड़े हमले होते हैं वो रात में ही किए जाते हैं। ऐसा करने वाले देश वही होते हैं जो तकनीकी तौर पर मजबूत होते हैं।
आपको बता दें कि इस साल 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बम बरसाए थे।

airstrikeofindia.jpg
फिर खाकी पर लगा दाग, अकेली युवती को काउंसलिंग के बहाने सिपाही ले गया सुनसान इलाके, फिर कर दी सारी हदें पार
वायु सेना प्रमुख ने सख्त लहजे में कहा कि ये पाकिस्तान का बयान था। हमने उनको चुनौती दी थी। वे हमें चुनौती नहीं दे पाए। हमने अपने मकसद में कामयाब हुए।

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि ऑपरेशन के बारे हम जानकारी नहीं दे सकते।
कौन सा हथियार हमने इस्तेमाल किया, इसके बारे में भी हम यहां नहीं बता सकते।

वहीं पाकिस्तान के कई मंत्रियों के परमाणु युद्ध वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हम किसी भी मुकाबले के लिए तैयार हैं।
आखिरी फैसला सरकार को लेना है।

ऐसे हुई थी एयर स्ट्राइक
14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश के आतंकियों ने हमला किया गया था।

इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। 13 दिन भारतीय सेना ने अपने अंदर बदले की आग सुलगाए रखी।
आखिरकार वो दिन आया गया जब सेना को एयरस्ट्राइक के लिए हरी झंडी मिली।

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी कैंप को निशाना बनाया था।

हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने दूसरे दिन भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मिग-21 से पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को डॉगफाइट में नियंत्रण रेखा के पास मार गिराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो