विविध भारत

वायुसेना प्रमुख भदौरिया ओमान में शीर्ष नेताओं से मिले, कई मुद्दों पर हुई बातचीत

भदौरिया अरब के आधिकारिक दौरे पर हैं
अरब की वायुसेना टुकड़ी से भी की मुलाकात
भारतीय वायुसेना और रॉयल एयर फोर्स ऑफ ओमान में चल रहा है युद्धाभ्यास

Oct 25, 2019 / 09:39 pm

Navyavesh Navrahi

नई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने ओमान के मिस्टिर ऑफ रॉयल अफेयर्स एचई सुल्तान बिन मोहम्मद अल नुअमानी से अपने दौरे के दौरान मुलाकात की। इस दौरान आपसी सहमति के क्षेत्रों पर चर्चा की। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से सामने आई है।
भदौरिया ने ओमान के रक्षा मामलों के मंत्री सैय्यद बदर बिन सऊद अलग-बुसैदी से गुरुवार को मुलाकात की थी। भदौरिया, संयुक्त वायु युद्धाभ्यास के मौके पर अरब राष्ट्र के आधिकारिक दौरे पर हैं। यह युद्धाभ्यास भारतीय वायुसेना और रॉयल एयर फोर्स ऑफ ओमान के बीच चल रहा है।
वायुसेना के एक अधिकारी के अनुसार- ‘दोनों बैठकें काफी सकारात्मक व रचनात्मक रहीं। वायुसेना प्रमुख ने वायुसेना की टुकड़ी से भी मुलाकात की जो एक्स ईस्टर्न ब्रिज-वी के साथ कमांडर ऑफ रॉयल एयर फोर्स ओमान (आरएएफओ) के साथ भाग ले रही थी। वायुसेना प्रमुख का शुक्रवार को भारत लौटना तय है।’

Hindi News / Miscellenous India / वायुसेना प्रमुख भदौरिया ओमान में शीर्ष नेताओं से मिले, कई मुद्दों पर हुई बातचीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.