विविध भारत

दिल्ली के लिए बारिश बनी वरदान, कम हुआ पॉल्यूशन लेवल

बारिश होने के कारण दिल्ली की हवा में पॉल्यूशन लेवल में देखने को मिला सुधार
आईटीओ क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 176 पाया गया

Nov 17, 2020 / 08:51 am

Saurabh Sharma

बदल रहा मौसम का मिजाज

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की हवा में कुछ सुधार देखने को मिला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, आईटीओ क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 176 पर पाया गया है। इसका कारण है दिल्ली में होने वाली बारिश। जिस वजह से पॉल्यूशन काफी बैठ गया है। राजधानी दिल्ली में पराली और उसके बाद दिवाली पर पटाखे जलने की वजह से काफी प्रदूषण हो गया था।

दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब होने के कारण दिल्ली के निवासियों को काफी परेशानी हो रही थी। पहला सड़कों पर कम दिखना शुरू हो गया था और आम लोगों को सांस तक लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आंखों में जलन महसूस हो रही थी। यही वजह थी सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले में बार-बार टिप्पणी कर रहा था। जब से दिल्ली में बारिश हुई है, तब से हालात में थोड़ा सुधार देखने को मिला है। आने वाले दिनों में प्रदूषण के कम होने की संभावना है।

Hindi News / Miscellenous India / दिल्ली के लिए बारिश बनी वरदान, कम हुआ पॉल्यूशन लेवल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.