script

बाढ़ राहत अभियान में जुटा वायुसेना का हेलीकॉप्टर अरुणाचल में लापता

Published: Jul 05, 2017 09:30:00 am

Submitted by:

ghanendra singh

अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। 

helicopter

helicopter

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है। हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। वायुसेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि वायुसेना के एक उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर ने असम में तेजपुर सैन्य हवाईअड्डे से शाम 4 बजे के करीब उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत अभियान के लिए रवाना हुए हेलीकॉप्टर का उड़ान भरने के कुछ ही देर के बाद संपर्क टूट गया।

किरण रिजिजू के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
Image may contain: one or more people, people standing and outdoor
मंगलवार को ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू को ले जा रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के चलते ईटानगर में एक खेल के मैदान में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। रिजिजू ने वायुसेना के हेलीकॉप्टर के लापता होने की जानकारी ट्वीट कर दी। रिजिजू ने ट्वीट किया, “पूर्वोत्तर में मौसम बेहद खराब है। मैं सुरक्षित हूं, लेकिन करीब-करीब उसी समय लापता हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की तलाश में पूरे राज्य की मशीनरी लगी हुई है।”

ट्रेंडिंग वीडियो