कोझीकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का टेल जमीन से टकराया, सभी यात्री सुरक्षित
- Air India Express का flight IX 382 हादसे का शिकार होने से बचा
- विमान का Tail Kozhikode Airpor पर टकराया
- सभी यात्री सुरक्षित, मामले के जांच के आदेश

नई दिल्ली। कोझिकोड एयरपोर्ट ( kozhikode airport ) पर सोमवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस ( air india express ) का विमान IX 382 सुबह बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया। दरअसल, टेक-ऑफ के दौरान विमान का पिछला हिस्सा ( flight tail ) एयरपोर्ट पर उतरते समय जमीन से टकरा गया। विमान में लगभग 180 यात्री और फ्लाइट क्रू सदस्य सवार थे। सवार यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें-मंगलौर एयरपोर्ट पर रनवे से बाहर निकला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान, टला बड़ा हादसा
Air India Express IX 382 from Dammam to Kozhikode flight suffered 'tail tip' at Kozhikode Airpor today after its tail touched down the runway during landing. All 180 passengers on board are safe and no damage to aircraft has been reported. pic.twitter.com/mflDnE4nbU
— ANI (@ANI) July 1, 2019
बता दें कि बीती रविवार को भी एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचा था। दुबई से मंगलोर आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे से बाहर निकल गया था। गलीमत रही की फ्लाइट ( Air India Express flight) में सवार यात्रियों को कुछ नहीं हुआ। उन्हें सुरक्षित विमान से वापस निकाल लिया गया था।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया था कि विमान में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं। मामले की जांच के लिए आंतरिक समीति का गठन कर दिया गया है। प्रवक्ता के मुताबिक जांच के बाद ही सामने आ पाएगा की किस वजह से विमान रन वे ( Run way ) से आगे निकल गया था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi