script

फिर बिगड़ी NCR की हवा, गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा की वायु गंभीर श्रेणी में

Published: Jan 10, 2021 11:22:59 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

बीते 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गाजियाबाद में 280, ग्रेटर नोएडा में 311, नोएडा में 239, फरीदाबाद में 251 और गुड़गांव में 215 रहा।

Delhi NCR air quality

Delhi NCR air quality

नई दिल्ली। दिल्ली NCR की हवा ‘बेहद खराब’ होती जा रही है। दिल्ली से सटे इन पांचों शहरों में वायु में पीएम 2.5 तथा पीएम 10 प्रदूषकों की मात्रा अच्छी-खासी रही। दिल्ली-एनसीआर में शामिल गाजियाबाद, नोएडा ग्रेटर व नोएडा की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई।

राजस्थान मौसम अपडेट: शीतलहर के बीच बारिश की चेतावनी

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गाजियाबाद में 280, ग्रेटर नोएडा में 311, नोएडा में 239, फरीदाबाद में 251 और गुड़गांव में 215 रहा। समीर APP के मुताबिक बीते दिन 11 बजे ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI) 362 दर्ज किया गया था, गाजियाबाद का एक्यूआई 353, नोएडा का 350 , फरीदाबाद का 317, बुलंदशहर में 329 दर्ज किया गया था।

Weather Update : सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन, अगले 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बता दें शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘अच्छा’ माना जाता है। वहीं 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रखा जाता है। , 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो