विविध भारत

वायुसेना का सुखोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 लड़ाकू विमान आज असम के तेजपुर में
दुर्घटनाग्रस्त हो गया

May 19, 2015 / 04:26 pm

सुनील शर्मा

Sukhoi-30 Crashed

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 लड़ाकू विमान आज असम के तेजपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया हालांकि उसमें सवार दोनों पायलट समय रहते सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे।

वायु सेना के सूत्रों के अनुसार इस सुखोई विमान ने असम में तेजपुर स्थित एयरबेस से उडान भरी थी लेकिन यह कुछ देर बाद ही तेजपुर से 36 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार दोनों पायलट समय रहते सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस हादसे में जान माल के नुकसान के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी पुणे के नजदीक एक सुखोई-30 विमान क्रैश हो गया था। हाल ही में जोधपुर में हुए एक अन्य सुखोई विमान हादसे में दो पायलट सुरक्षित निकलने में क ामयाब रहे। जबकि वर्ष 2008 में बरेली में हुए एक विमान हादसे में एक पायलट मारा गया था।

Home / Miscellenous India / वायुसेना का सुखोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.