scriptराजधानी में बढ़ते अपराध को लेकर बोले अजय शर्मा , सो रही है दिल्ली पुलिस | Ajay Sharma says about rising crime in Delhi Police is sleeping | Patrika News

राजधानी में बढ़ते अपराध को लेकर बोले अजय शर्मा , सो रही है दिल्ली पुलिस

locationनई दिल्लीPublished: Sep 28, 2019 11:33:16 pm

Submitted by:

Shivani Singh

दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त ने बढ़ते अपराध के लिए पुलिस को ठहराटा जिम्मेदार
कहा-शांत पुलिस पर ही हावी होता है बदमाश
ऐसा लग रहा है इन दिनों दिल्ली पुलिस सो रही है

delhi.jpg
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ महिनों में अपराध अचानक से बढ़ गया है। दिल्ली में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर देश के मशहूर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त अजय राज शर्मा ने बड़ी बात कही है। मीडिया से बात करते हुए अजय राज शर्मा ने कहा कि जब-जब पुलिस शांत होगी तब-तब बदमाश उस पर हावी होगा। जहां तक इन दिनों दिल्ली में दिन-दहाड़े मची मारकाट और लूटपाट का सवाल है, तो पहले यह परखा जाए कि अपराधी आखिर हैं कौन?
यह भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ से लेकर बलूचिस्तान में बम-धमाके तक अब तक की बड़ी खबरें

दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त ने कहा कि बदमाश के निशाने पर पहले पब्लिक होती है फिर, आमना-सामना होने पर बेखौफ बदमाश खाकी का भी खौफ नहीं खाते हैं। बदमाश के दिमाग में जब तक पुलिस खुद अपना खौफ जमाने के लिए पसीना नहीं बहाएगी, बदमाश पहले अपने भले की सोचेगा।
शर्मा ने कहा, ‘जिस तरह आजकल दिल्ली में पुलिस पर फायरिंग, दिन-दहाड़े डीसीपी के कार्यालय के पास कार में बैठी महिला की गोली मारकर हत्या या फिर कार की बोनट पर चढ़कर बदमाश निहत्थे इंसानों को गोलियों से भून रहे हैं। यह सब साबित करने के लिए काफी है कि पुलिस शांत है। बदमाश तभी बोलना (अपराध करना) शुरू करता है, जब उसे पुलिस शांत दिखाई देने लगती है।’
यह भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर: तीन जगहों पर आतंकी हमला, 6 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने कहा कि अभी मैं जो देख-सुन रहा हूं इससे यही लग रहा है कि दिल्ली पुलिस इन दिनों सो रही है। ये बाते मैं 36-37 साल पुलिस की नौकरी के अनुभव से कह रहा हूं। पुलिस का खौफ अगर बदमाश के दिल-दिमाग पर बैठा हो तो, भला बेमौत मरना किसे अच्छा लगता है?शर्मा ने कहा, ‘जब तक बदमाश को खुद की मौत और कानून का भय नहीं होगा, वह पब्लिक और पुलिस दोनों पर हावी होने की गफलत में ही रहेगा।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो