scriptदेशभर में एक दर, 4.40 रुपए यूनिट बिजली, मोबाइल एप भी शुरु | All of India has power at Rs 4.40, says Piyush Goyal | Patrika News

देशभर में एक दर, 4.40 रुपए यूनिट बिजली, मोबाइल एप भी शुरु

Published: Apr 07, 2016 08:30:00 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

केंद्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि देश में 4.40 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर लागू कर दी गई है।

Piyush Goyal

foreign aircraft in raipur

नई दिल्ली। देश भर में अब अलग अलग दर की जगह एक दर से बिजली उपलब्ध होगी। केंद्रीय उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को बताया कि देश में 4.40 रुपए प्रति यूनिट बिजली दर लागू कर दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि विद्युत प्रवाह नाम से एक मोबाइल एप भी शुरू किया गया है। इस एप के जरिए लोग अब बिजली की उपलब्धता का भी पता लगा सकेंगे। एप आपको ग्रिड में बिजली किस दर से उपलब्ध है इसकी भी जानकारी देगी। गोयल के मुताबिक, वह पूरे देश में एक समान बिजली दर का लक्ष्य हासिल करने की कोशिश में जुटे हुए थे। एक ही दर पर बिजली उपलब्धता सरकार के वन नेशन, वन ग्रिड और वन प्राइस मिशन का हिस्सा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो